नामजद पत्रकारों को धमका रहे, महिला को पुलिस ने दी सुरक्षा

नामजद पत्रकारों को धमका रहे, महिला को पुलिस ने दी सुरक्षा
कस्बा मैलानी में जगेन्द्र के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करते पत्रकार व सभ्रांत नागरिक।
कस्बा मैलानी में जगेन्द्र के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करते पत्रकार व सभ्रांत नागरिक।

शाहजहांपुर के पत्रकार जगेन्द्र हत्या कांड में धरना प्रदर्शन का दौर आज भी जारी रहा। आश्रित परिवार को आज क्षत्रिय समाज के लोगों ने आर्थिक सहायता भी दी एवं उनके साथ संघर्ष करते रहने का संकल्प लिया, वहीं पुलिस प्रशासन खुल कर नामजदों के साथ आ गया है। बयान से पलटने वाली प्रत्यक्षदर्शी महिला को पुलिस ने सुरक्षा दे दी है, साथ ही नामजद आरोपी सोशल साइट्स पर खुलेआम पत्रकारों को धमका रहे हैं। हालांकि एसएसपी ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है, पर अभी तक अभियुक्त के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

दिवंगत जगेन्द्र के परिजन कस्बा खुटार के मोहल्ला कोट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को लेकर सरकार की ओर से किसी ने आश्वासन तक नहीं दिया है। धरना स्थल पर आज क्षत्रिय समाज के लोगों ने समर्थन दिया व एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी दी। पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह ने तीन महीने की पेंशन देने की घोषणा की है, इसके अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में धरना प्रदर्शन का दौर आज भी जारी रहा। कल शाम को पत्रकारों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर लखनऊ में हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है।

उधर शाहजहांपुर में बयान से पलटने वाली महिला गवाह को पुलिस ने सुरक्षा प्रदान कर दी है, लेकिन नामजद आरोपी खुलेआम सोशल साइट्स पर पत्रकारों को धमका रहे हैं। जगेन्द्र हत्या कांड में राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा के साथ नामजद अमित प्रताप सिंह भदौरिया फेसबुक पर जगेन्द्र के पक्ष में लिखने वालों को खुलेआम धमकी दे रहा है। हालाँकि एसएसपी शाहजहांपुर बबलू कुमार ने उसके विरुद्ध कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है, पर अभी तक उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है, ऐसे हालातों में अब सिर्फ न्यायालय पर ही विश्वास है। लोग 24 जून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जगेन्द्र प्रकरण में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में 24 जून का दिन सुनवाई के लिए निश्चित है।

पत्रकार जगेन्द्र हत्या कांड से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

हत्या और आत्म हत्या से बड़ी घटना है जगेन्द्र की मौत

खुलासा: पत्रकार जगेन्द्र पर आत्म हत्या करने का मुकदमा दर्ज

पीसीआई की खोजी टीम पर उठे सवाल, धरना-प्रदर्शन जारी

उच्च न्यायालय ने तलब की जगेन्द्र हत्या कांड की जांच रिपोर्ट

कल शाहजहाँपुर जायेगी पीसीआई की टीम, धरना प्रदर्शन जारी

पत्रकार जगेन्द्र हत्या कांड की याचिका पर मंगलवार को होगी सुनवाई

दिवंगत पत्रकार जगेन्द्र के परिजन घर के सामने धरने पर बैठे

मीडिया को कठघरे में खड़ा कर रही है आरोपियों की सरकार

राममूर्ति मंत्रिमंडल में बरकरार, पुलिस कर्मी निलंबित

प्रदेश में कायम गुंडाराज पर प्रो. रामगोपाल यादव की मोहर

पत्रकार जगेन्द्र हत्या कांड को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर

पत्रकारों के लिए पूरी तरह असुरक्षित जिला है शाहजहाँपुर

जगेन्द्र के आश्रितों को सरकार नहीं देगी आर्थिक सहायता

राममूर्ति को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर जेल भेजें मुख्यमंत्री

राज्यमंत्री व कोतवाल पर पत्रकार की हत्या का मुकदमा दर्ज

माफिया के दबाव में शाहजहांपुर पुलिस ने पत्रकार को फंसाया

Leave a Reply