सपा की जंग अभी थमी नहीं है, अखिलेश गुट ने न्यायालय में दाखिल की कैवेट

सपा की जंग अभी थमी नहीं है, अखिलेश गुट ने न्यायालय में दाखिल की कैवेट
अखिलेश यादव एवं मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के अंदर और चुनाव आयोग के समक्ष अखिलेश यादव भले ही जीत गये हों, लेकिन जंग अभी भी थमी नहीं है। मुलायम गुट न्यायालय जाने की तैयारी कर रहा है, वहीं अखिलेश गुट ने न्यायालय में कैवेट दाखिल कर दी है, ताकि न्यायालय एकपक्षीय आदेश पारित न कर दे।

समाजवादी पार्टी में शुरू हुए संग्राम के बीच अधिवेशन हुआ, जिसमें अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया, तब कहा जाने लगा कि अब संग्राम थम जायेगा, लेकिन मुलायम सिंह यादव चुनाव आयोग की शरण में चले गये। सोमवार को आयोग ने अखिलेश यादव के अधिवेशन को सही मानते हुए उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष के रूप में मान्यता दे दी, इसके बाद भी कहा जाने लगा कि अब सपा का संग्राम थम जायेगा, लेकिन ऐसा है नहीं।

सूत्रों का कहना है मुलायम गुट न्यायालय की शरण में जाने की तैयारी कर रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि जरूरी कागजात जुटाये जा रहे हैं, वहीं सूत्र का कहना है कि सहज नजर आ रहा अखिलेश गुट बेहद सतर्क है और उच्चतम न्यायालय में कैवेट दाखिल कर दी गई है, ताकि न्यायालय एकपक्षीय आदेश पारित न कर दे।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

सच साबित हुई गौतम संदेश की खबर, अखिलेश को मिली साईकिल

मुलायम ने रेवती-बनवारी को बनाया अपनी मजबूती का आधार, सोमवार को होगा निर्णय

अखिलेश ने अमर सिंह को नहीं बनने दिया महापुरुष, समझौता वार्ता निरस्त

अमर सिंह की चाल पर रानी गंवा बैठे अखिलेश यादव

मुलायाम का अमर सिंह ने हद से ज्यादा दोहन किया

मुलायम के पास सिर्फ दो विकल्प, अखिलेश ने सपा के खातों पर लगवाई रोक

अखिलेश के पक्ष में विधायकों ने दिए शपथ पत्र, जंग से सर्वाधिक दुखी धर्मेन्द्र

मुलायम ने की बड़ी गलती, अखिलेश बनेंगे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

मुलायम-शिवपाल पदच्युत, अमर सिंह बाहर, अखिलेश चुने गये राष्ट्रीय अध्यक्ष

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

Leave a Reply