मुकेश जौहरी के विरुद्ध नहीं हुई कार्रवाई, सपा के चहेते ललितेश को भी बनाया ईओ

मुकेश जौहरी के विरुद्ध नहीं हुई कार्रवाई, सपा के चहेते ललितेश को भी बनाया ईओ
ललितेश सक्सेना

बदायूं नगर पालिका परिषद में समाजवादी पार्टी की सरकार के समय ललितेश सक्सेना की तूती बोलती थी। आम जनता को लगता था कि कभी सरकार बदली, तो ललितेश के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी, लेकिन ललितेश को दो नगर पंचायतों का ईओ बना दिया गया है, जिससे हर कोई स्तब्ध नजर आ रहा है। लोग तो यहाँ तक कहने लगे हैं कि भाजपा सपा की अच्छाईयों को दरकिनार कर बुराईयों में आगे निकलना चाह रही है, तभी भ्रष्ट मुकेश जौहरी और ललितेश सक्सेना जैसों का दबदबा और बढ़ता जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि ललितेश सक्सेना कर निर्धारण अधिकारी के रूप में बदायूं नगर पालिका परिषद में तैनात हैं। ललितेश सक्सेना सपा सरकार में सपा विधायक रहे आबिद रजा के करीबी थे। आजम खां का करीबी होने के कारण आबिद रजा की नगर विकास विभाग में खूब चलती थी। आबिद रजा की पत्नी फात्मा रजा पालिकाध्यक्ष हैं, सो आबिद रजा ने अपने चहेते ललितेश को ईओ का भी कार्यभार दिला दिया था। ललितेश ने अधिशासी अधिकारी के पद पर रहते हुए जमकर मनमानी की, उनके कार्यकाल में तमाम अनैतिक कार्य हुए हैं, जिसमें कूड़ेदान, यात्री शेड और सफाई घोटाला कुख्यात है, इस सबको लेकर ज्यादा फजीहत होने लगी, तो 10 सितंबर 2016 को उनसे ईओ का दायित्व छीन लिया गया। माना जा रहा था कि सरकार बदली, तो ईओ के रूप में किये गये ललितेश के कुकृत्यों की जाँच होगी, लेकिन जाँच की जगह ललितेश को रुदायन और सखानूं नगर पंचायत में ईओ का कार्यभार दे दिया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि ललितेश की तैनाती अभी भी कर निर्धारण अधिकारी के रूप में बदायूं नगर पालिका परिषद में ही है, साथ ही एडीएम (प्रशासन) अशोक श्रीवास्तव ने पिछली बार ललितेश को हटाया था और इस बार उन्होंने ही कार्यभार दे दिया, जिससे उनकी भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।

इसी तरह बरेली जिले की नगर पंचायत दियोरनियाँ में ट्यूबवैल ऑपरेटर के पद पर नियुक्त किये गये मुकेश जौहरी ने पहले क्लर्क का कार्यभार लिया और फिर बदायूं जिले में आकर ईओ बन बैठा। मुकेश जौहरी दस वर्षों से भी अधिक समय से ईओ के रूप में मौज मार रहा है। मुकेश जौहरी के कार्यकाल की उच्च स्तरीय जाँच हो गई, तो यह भी जेल जाने से बच नहीं पायेगा, लेकिन अब तक सपा नेताओं की परिक्रमा करने वाले मुकेश जौहरी ने अब भाजपा नेताओं का गुणगान शुरू कर दिया है, जिससे इसके विरुद्ध भी कार्रवाई होने की कम ही उम्मीद है, इसलिए लोग कहने लगे हैं कि भाजपा सपा सरकार की बुराईयों से आगे निकलने में जुटी है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

गलत तरीके से ईओ की कुर्सी पर बैठे दबंग ललितेश को हटाया

अब भाजपा नेताओं की गोद में खेलने लगा भ्रष्ट व कथित ईओ मुकेश जौहरी

ईओ का पद हथियाने वाले भ्रष्ट मुकेश जौहरी ने अर्जित की अकूत संपत्ति

Leave a Reply