अमर उजाला से बाहर निकाले गए कथित रिपोर्टर सुधाकर शर्मा ने दैनिक जागरण के बवाली ब्यूरो चीफ लोकेश प्रताप सिंह की चरण वंदना शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि आर्थिक सांठ-गाँठ के चलते सुधाकर को जागरण का रिपोर्टर बनाने का आश्वासन लोकेश ने दे दिया है।
उल्लेखनीय है कि तीन सप्ताह पूर्व बदायूं जिले के बिसौली स्टेशन से अमर उजाला के लिए रिपोर्टिंग करने वाले सुधाकर शर्मा ने बिल्सी तहसील में तैनात एक लेखपाल को फोन पर ब्यूरो चीफ बन कर गरियाया था। लेखपाल ने नियम विरुद्ध कार्य करने में असमर्थता जताई, तो सुधाकर ने अधिकारियों को भी गालियाँ दी थीं, जिसकी लेखपाल ने रिकॉर्डिंग कर ली थी और पूरे मामले की अमर उजाला के शीर्ष अधिकारियों से शिकायत की थी, साथ ही क्षेत्र अन्य कई रिपोर्टर्स ने इस्तीफा दे दिया था, जिसको लेकर अमर उजाला ने सुधाकर को आउट कर दिया, लेकिन सुधाकर इतने दुष्कर्म कर चुका है कि वह बिना अखबार की सपोर्ट के रह ही नहीं सकता, इसीलिए उसने दैनिक जागरण के बवाली ब्यूरो चीफ लोकेश की चरण वंदना शुरू कर दी है। सूत्रों का यह भी कहना है कि दोनों के बीच आर्थिक सांठ-गाँठ हो चुकी है और लोकेश ने सुधाकर को दैनिक जागरण का रिपोर्टर बनाने का आश्वासन दे दिया है, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।
सुधाकर से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें
ब्यूरो चीफ बन कर रिपोर्टर ने लेखपाल को गरियाया
लेखपाल को गरियाने वाला सुधाकर अमर उजाला से आउट
बवाली लोकेश से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें
दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ और क्राइम रिपोर्टर का तांडव