समाजवादी पार्टी के कार्यालय में भी अब परिवर्तन का असर दिखने लगा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के पदनाम के साथ अखिलेश यादव और संरक्षक के रूप में मुलायम सिंह यादव की नेम प्लेट लगा दी गई है, जिस पर अब किसी को कोई आपत्ति नहीं है।
समाजवादी पार्टी के नेता आपसी मतभेद भूल कर अब सिर्फ चुनाव पर ध्यान केन्द्रित करने लगे हैं। व्यक्तिगत और राजनैतिक परवाह दरकिनार कर अखिलेश यादव प्रत्याशियों की लगातार घोषणा कर रहे हैं और शीघ्र ही उत्तर प्रदेश को मथने निकलने वाले हैं। चुनाव प्रचार को लेकर भी उन्होंने रणनीति तैयार कर ली है। अखिलेश यादव सपा की ओर से स्टार प्रचारक होंगे, वहीं डिंपल यादव और धर्मेन्द्र यादव की भी जोरदार मांग है।
समाजवादी पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए 19 हेलिकॉप्टर बुक कराए हैं, जो आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में धूम मचाते नजर आयेंगे। अखिलेश यादव ने जमीन, आकाश और सोशल साइट्स पर भी प्रचार में आगे बने रहने की रणनीति बनाई है, जिसमें वे अभी तक सफल होते नजर आ रहे हैं।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
सच साबित हुई गौतम संदेश की खबर, अखिलेश को मिली साईकिल
मुलायम ने रेवती-बनवारी को बनाया अपनी मजबूती का आधार, सोमवार को होगा निर्णय
अखिलेश ने अमर सिंह को नहीं बनने दिया महापुरुष, समझौता वार्ता निरस्त
अमर सिंह की चाल पर रानी गंवा बैठे अखिलेश यादव
मुलायाम का अमर सिंह ने हद से ज्यादा दोहन किया
मुलायम के पास सिर्फ दो विकल्प, अखिलेश ने सपा के खातों पर लगवाई रोक
अखिलेश के पक्ष में विधायकों ने दिए शपथ पत्र, जंग से सर्वाधिक दुखी धर्मेन्द्र
मुलायम ने की बड़ी गलती, अखिलेश बनेंगे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
मुलायम-शिवपाल पदच्युत, अमर सिंह बाहर, अखिलेश चुने गये राष्ट्रीय अध्यक्ष
सपा की जंग अभी थमी नहीं है, अखिलेश गुट ने न्यायालय में दाखिल की कैवेट
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)