लखनऊ के अधिवक्ता प्रिंस लेनिन द्वारा दायर की गई जनहित याचिका पर मुकदमों की अधिक संख्या होने के चलते उच्च न्यायालय में आज सुनवाई नहीं हो सकी। देश भर के पत्रकारों और जनता की उच्च न्यायालय की ओर नजरें टिकी हुई थीं, साथ ही सरकार की सांसें थमी हुई थीं। अब याचिका पर कल सुनवाई होने की संभावना है।
शाहजहाँपुर के पत्रकार जगेन्द्र हत्या कांड में लखनऊ के अधिवक्ता प्रिंस लेनिन ने तीन दिन पूर्व उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में जनहित याचिका दायर की थी और न्यायालय से मांग की थी कि पत्रकार जगेन्द्र हत्या कांड की सीबीआई जाँच कराई जाये, साथ ही जगेन्द्र के आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जाये, पर मुकदमों की संख्या अधिक होने कारण आज सुनवाई नहीं हो सकी। याचिका पर अब मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की हठधर्मिता के चलते देश भर के पत्रकार न्यायालय से बड़ी आस लगाये हुए हैं।
पत्रकार जगेन्द्र हत्या कांड से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
दिवंगत पत्रकार जगेन्द्र के परिजन घर के सामने धरने पर बैठे
मीडिया को कठघरे में खड़ा कर रही है आरोपियों की सरकार
राममूर्ति मंत्रिमंडल में बरकरार, पुलिस कर्मी निलंबित
प्रदेश में कायम गुंडाराज पर प्रो. रामगोपाल यादव की मोहर
पत्रकार जगेन्द्र हत्या कांड को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर
पत्रकारों के लिए पूरी तरह असुरक्षित जिला है शाहजहाँपुर
जगेन्द्र के आश्रितों को सरकार नहीं देगी आर्थिक सहायता
राममूर्ति को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर जेल भेजें मुख्यमंत्री