चेयरमैन फात्मा रजा ने किया फर्जी प्रस्ताव, डीएम से शिकायत

चेयरमैन फात्मा रजा ने किया फर्जी प्रस्ताव,  डीएम से शिकायत
?जिलाधिकारी से शिकायत करते सभासदगण।
?जिलाधिकारी से शिकायत करते सभासदगण।

बदायूं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष फात्मा रजा फर्जी प्रस्ताव कर के सभासदों को बदनाम कर रही हैं, जबकि प्रस्ताव सभासदों के संज्ञान में ही नहीं है। गंभीर आरोप लगाते हुए सभासदों ने मंगलवार को जिलाधिकारी से भेंट की और लिखित में शिकायत कर प्रकरण की जांच कराने की मांग की।

सभासद असलम, शमशाद, आसमा बी., जीनत, परवेज अली, उस्मान हारून, अबुबक्र, मो. जुबैर, मैहनिगार, अशोक गुप्ता, पूनम, ओमवीर यादव, मीता शर्मा सहित अन्य तमाम का आरोप है कि 9 दिसंबर 2015 को एक एजेंडा जारी हुआ था, जिसमें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमितीकरण से संबंधित कोई प्रस्ताव नहीं था, लेकिन पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा और निवर्तमान ईओ ललतेश सक्सेना ने सभासदों के संज्ञान में लाये बिना चोरी से अन्य प्रस्ताव के कॉलम- चार में फर्जी प्रस्ताव कर लिया कि सभासद उनका विनियमितीकरण नहीं चाहते हैं।

9 दिसंबर 2015 को जारी किये एजेंडे की प्रति नंबर- एक।
9 दिसंबर 2015 को जारी किये एजेंडे की प्रति नंबर- एक।
9 दिसंबर 2015 को जारी किये एजेंडे की प्रति नंबर- दो।
9 दिसंबर 2015 को जारी किये एजेंडे की प्रति नंबर- दो।
9 दिसंबर 2015 को जारी किये एजेंडे की प्रति नंबर- तीन।
9 दिसंबर 2015 को जारी किये एजेंडे की प्रति नंबर- तीन।

सभासदों का कहना है कि वे कर्मचारियों के साथ थे और हैं, उन्हें उक्त फर्जी प्रस्ताव के संबंध में जानकारी तक नहीं है, उनके साथ पालिकाध्यक्ष द्वारा धोखा किया जा रहा है। सभासदों ने साक्ष्य सहित जिलाधिकारी से मिल कर मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई। जिलाधिकारी ने सभासदों को जांच कर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

9 दिसंबर 2015 को जारी किये एजेंडे की प्रति नंबर- चार।
9 दिसंबर 2015 को जारी किये एजेंडे की प्रति नंबर- चार।
बैठक के बाद 30 सितंबर 2016 को जारी किये एजेंडे की प्रति।
बैठक के बाद 30 सितंबर 2016 को जारी किये एजेंडे की प्रति।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

तानाशाह है फात्मा रजा, दे देंगे सामूहिक त्याग पत्र: सभासद

स्वयं-भू ईमानदार चेयरमैन फात्मा रजा की डीएम से शिकायत

विधायक आबिद रजा के घर पर चल रहा है जनता का जनरेटर

Leave a Reply