उत्तर प्रदेश के जिले बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां आज बाल-बाल बच गये। हेलीकॉप्टर को खेत में उतारने में सफलता मिल गई, जिससे वह बच गये। घटना को लेकर प्रदेश भर के लोग स्तब्ध और उनके चाहने वाले बेचैन हो उठे हैं।
बताया जा रहा है कि आजम खां को ले जा रहे हेलीकॉप्टर में अचानक हुई तकनीकी गड़बड़ी को पायलट ने भांप लिया। पायलट ने बाराबंकी और रामनगर के बीच में जहांगीराबाद के निकट गाँव करंद के एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करा दी, जिससे आजम खां सुरक्षित बच गये, वह बहराइच और अंबेडकरनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद लौट रहे थे, उनके साथ शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी भी मौजूद थे।
आजम खां के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर पर शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस बल और गाड़ियाँ मुहैया कराई गईं, इस दौरान आसपास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गये। घटना को लेकर अभी तक आजम खां का बयान नहीं आया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
लोकसभा चुनाव में मुंह पर ताला लगने के बावजूद नहीं सुधरे आजम खां
शिया धर्म गुरु को लेकर आजम खां का ब्लड प्रेशर हुआ हाई
कत्ल-ए-आम के दोषी हैं अमित शाह: आजम खां