राजनेताओं के निशाने पर थे जूआ कराने वाले भ्रष्ट थानाध्यक्ष रघुराज

राजनेताओं के निशाने पर थे जूआ कराने वाले भ्रष्ट थानाध्यक्ष रघुराज
युवा भाजपा नेता विश्वजीत गुप्ता।

बदायूं जिले में थाना वजीरगंज क्षेत्र के जंगल में पकड़ा गया बड़ा जूआ पुलिस ने राजनैतिक दबाव के बाद ही पकड़ा है। जूआ पकड़ने को लेकर विश्वजीत गुप्ता ने अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया था, वहीं योगेन्द्र सागर भी लगातार शिकायत कर रहे थे। जूआ का प्रकरण उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया था, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस को बताये बिना कार्रवाई की।

रघुराज नाम के सब-इंस्पेक्टर को जिले में आमद दर्ज कराते ही थाना इस्लामनगर का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया था। रघुराज की कार्यप्रणाली से इस्लामनगर क्षेत्र की जनता एक सप्ताह के अंदर ही हाहाकार कर उठी थी। रघुराज की कार्यप्रणाली में सवर्णों के प्रति नफरत खुलेआम दिखती थी। रघुराज ने कई लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसा भी दिया, जिससे सवर्ण वर्ग के लोग बेहद मायूस थे, साथ ही चन्दोई के जंगल में खुलेआम रघुराज जूआ भी कराने लगे, जिसकी भनक पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर को लगी, तो उन्होंने अफसरों को अवगत कराया। सीओ के नेतृत्व में 30 अगस्त को छापा मारा गया, तो पुलिस ने जुआरियों को पकड़ लिया, इस कार्रवाई के बाद रघुराज के विरुद्ध कार्रवाई तय मानी जा रही थी, लेकिन कार्रवाई करने की जगह रघुराज को थाना वजीरगंज में तैनात कर दिया गया।

पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर पहले से ही नाराज थे, साथ ही सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता भी भड़क गये और भ्रष्ट एसओ रघुराज को वजीरगंज से हटाने की मांग करने लगे, लेकिन अफसरों ने भोले-भले महेश चंद्र गुप्ता को यह कह कर आश्वस्त कर लिया कि उनके क्षेत्र में रघुराज भ्रष्टाचार नहीं करेंगे, वे कड़ी नजर रखेंगे, इससे महेश चंद्र गुप्ता तो संतुष्ट हो गये, लेकिन उनके पुत्र विश्वजीत गुप्ता नहीं माने। चूँकि महेश चंद्र गुप्ता बाहरी कार्यों में ज्यादा व्यस्त रहते हैं, इसलिए क्षेत्र के कार्य विश्वजीत गुप्ता ही देखते हैं। विश्वजीत गुप्ता ने एसओ रघुराज को हटवाने को लेकर प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया, इस बीच भ्रष्ट रघुराज ने बड़े स्तर का जूआ कराना शुरू कर दिया, तो नाराज राजनेताओं को शीघ्र ही अवसर मिल गया। विश्वजीत गुप्ता और योगेन्द्र सागर ने उच्च स्तर पर प्रकरण पहुंचा दिया, जिससे रघुराज को बताये बिना कार्रवाई की गई, तो न सिर्फ जूआ पकड़ा गया, बल्कि भ्रष्ट एसओ रघुराज को निलंबित भी कर दिया गया। वजीरगंज का प्रभार अब ओमकार सिंह को सौंपा गया है, जिनकी अच्छी छवि बताई जाती है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: सीओ ने छापा मार कर पकड़े दस जुआरी, एसओ के विरुद्ध नहीं हुई कार्रवाई

पढ़ें: पुलिस ने सट्टे का सरगना और जूआ पकड़ा, भ्रष्ट एसओ सहित छः निलंबित

पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर।

Leave a Reply