पुलिस ने सट्टे का सरगना और जूआ पकड़ा, भ्रष्ट एसओ सहित छः निलंबित

पुलिस ने सट्टे का सरगना और जूआ पकड़ा, भ्रष्ट एसओ सहित छः निलंबित
पत्रकारों को जानकारी देते एसएसपी चन्द्रप्रकाश।

बदायूं में शातिर बदमाश डाल-डाल चलने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं एसएसपी चन्द्रप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस भी पत्ते-पत्ते पर दौड़ती नजर आ रही है। क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा कर युवाओं की जिंदगी तबाह करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है, वहीं वजीरगंज थाना क्षेत्र में बड़ा जूआ पकड़ा गया है, जिससे भ्रष्ट एसओ सहित छः पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। पुलिस की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।

स्वाट तथा सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मैराज अहमद अपने घर में भारत एवं आस्ट्रेलिया मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहा है। उक्त सूचना पर स्वाट टीम और सदर कोतवाली पुलिस द्वारा मैराज अहमद पुत्र अवरार अहमद निवासी मोहल्ला कांमग्रान वार्ड नंबर- 26 के घर पर दबिस दी। घर के उपर वाले कमरे में मैराज एलईडी पर मैच देखते हुए मोबाईल फोन पर सट्टा लगवा कर पर्चे पर लिख रहा था। पुलिस ने सट्टा लगाने से संबंधित समस्त सामान जब्त कर लिया। रजिस्टर से ज्ञात हुआ कि लगभग 10 लाख रूपये का सट्टे का कारोबार हो चुका था। अभियुक्त ने बताया कि पैसा सीधा बैंक के खाते में आता है। अभियुक्त का खाता विजया बैंक में है, जिसमें सट्टे का पैसा आता व जाता है, इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या- 535/2017 धारा 3/4 जुआ अधिनियम आईपीसी के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।

एसएसपी चन्द्रप्रकाश ने घटना की जानकारी पत्रकारों को दी। एसएसपी ने सट्टे के कारोबार का खुलासा करने वाले आरजी शर्मा, प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम, राजीव कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, अशोक सोलंकी, उप-निरीक्षक सदर कोतवाली, दीनदयाल यादव, उप-निरीक्षक, सदर कोतवाली, सिपाही आरिफ स्वाट टीम, सिपाही वरूण कुमार स्वाट टीम, सिपाही सचिन कुमार, सर्विलांस सैल, सिपाही जानसन कुमार, सर्विलांस सैल, सिपाही दिनेश कुमार, सर्विलांस सैल, सिपाही कौशल कुमार सदर कोतवाली, सिपाही मोहित कुमार सदर कोतवाली को जमकर प्रशंसा की।

इसके अलावा एएसपी (नगर) के निर्देशन में सीओ (नगर) के नेतृत्व में पुलिस ने सुरसेना के जंगल से जूआ खेलते हुए अजय कुमार उर्फ कल्लू पुत्र मदनलाल गुप्ता निवासी नरायण टोला रोड कस्बा व थाना बहजोई, जिला सम्भल, अन्धयांचल उर्फ पिन्टू पुत्र हेमपाल निवासी सुरसेना थाना वजीरगंज, जिला बदायूँ, राजकुमार पुत्र भानू प्रताप सिंह निवासी कच्चा कटरा कस्बा व थाना आंवला, जिला बरेली, राजेन्द्र कुमार पुत्र रामनाथ निवासी गंज कस्बा व थाना- आँवला, जिला- बरेली, अमित वर्मा पुत्र चन्द्र प्रकाश वर्मा निवासी चक महमूद, पुराना शहर थाना बारादरी, बरेली, धर्मेन्द्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी इस्लामियाँ, कस्बा व थाना बजीरगंज, जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया है। घटना स्थल से 9 मोबाइल, 23400 रूपये नगद, 6 मोटर साइकिल, 1 मारूति बैन, 3 तिरपाल, गद्दे, 4 कुर्सी, 1 बैट्री, लाईट, पानी की कैनर, वाटर कूलर, 6 ताश की गडडियाँ, जुआरियों के के खाने व पीने का सामान। कमल गुप्ता पुत्र इन्द्रपाल गुप्ता निवासी कस्बा व थाना वजीरगंज, बदायूँ, रिहान ठेकेदार निवासी कस्बा व थाना आँवला, बरेली, धर्मवीर गौतम निवासी कस्बा व थाना बिसौली, जनपद बदायूँ, इरशाद निवासी कस्बा व थाना बिलारी, जनपद बदायूँ, इन्द्रपाल निवासी आँवला जनपद बरेली, तोताराम, भूरा, मदारी, चौकीदार, वासिक, सलीम, नरेश हीरो निवासी ग्राम रहरा थाना वजीरगंज बदायूँ भागने में सफल रहे। एसएसपी ने टीम को बधाई देते हुए वजीरगंज के भ्रष्ट एसओ रघुराज, दारोगा धनीराम, दरोगा अजित सिंह, सिपाही आनंद कुमार, प्रवेश कुमार और अंकित कुमार को निलंबित कर दिया है। यह भी बता दें कि रघुराज अपने क्षेत्र में जूआ कराने के लिए कुख्यात हैं, इससे पहले थाना इस्लामनगर क्षेत्र में सीओ ने बड़ा जूआ पकड़ा था।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: सीओ ने छापा मार कर पकड़े दस जुआरी, एसओ के विरुद्ध नहीं हुई कार्रवाई

Leave a Reply