परशुराम युवा मंच ने समर्थन दिया, महेश गुप्ता ने अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा

परशुराम युवा मंच ने समर्थन दिया, महेश गुप्ता ने अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा
अधिवक्ताओं से समर्थन मांगते भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता।

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता को भगवान परशुराम युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मिश्रा ने समर्थन देने का ऐलान किया है। पवन मिश्रा ने महेश चन्द्र गुप्ता के समर्थन में कई गाँवों में भ्रमण भी किया, वहीं महेश चन्द्र गुप्ता ने अधिवक्ताओं से भी समर्थन माँगा।

भगवान परशुराम युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मिश्रा ने कहा कि श्री गुप्ता के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, वह देश के पहले ऐसे व्यक्ति है, जिन्होंने आतंकवाद के खात्मे के लिए अन्न भी त्याग दिया था। श्री गुप्ता को त्यागी व्यक्ति बताते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि हिंदुत्व की खातिर हर जंग लड़ी जायेगी, इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप वार्ष्णेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धीरेंद्र यादव, ठा. रंजीत सिंह, श्रीराम मौर्य, राजपाल मौर्य, संतोष मिश्रा, जय गोपाल पाराशरी, जगजीवन दुबे, पंकज शर्मा, महादेव, परशुराम, सेठपाल यादव सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उधर भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम निमठोली, टूलरी, कलियाँ, निनमा, बागरपुर, हरनाथपुर, कसेड़, सिरका खेड़ा, असिख, हरिनगला सहित कई गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने जिला बार में पहुंच कर अधिवक्ताओं से भी समर्थन माँगा, इस अवसर पर प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा आपका एक-एक वोट की कीमत अमूल्य है, क्योंकि आपका वोट आपके क्षेत्र का विधायक बनाता है और पिछले चुनाव में आपने ऐसे व्यक्ति को विधायक बनाया था, जिससे आप मिल नहीं सकते थे, आपको मिलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा होगा, अब आपका प्रत्याशी किसी से कम नहीं है, मैं अपने कार्यकर्ता के लिए हमेशा संघर्ष करता हूँ, इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है और जब आपकी सरकार होगी, तो आप लोग जो चाहोगे, वो होगा, आपके क्षेत्र का हर काम होगा, आपका पूरा मान-सम्मान होगा।
इस अवसर पर  डीपी भारती, ज्ञानेंद्र वर्मा, अनुज सक्सेना, राजेश टाइगर, विजेंद्र, प्रभाशंकर वर्मा, रामौतार शर्मा, अजय पाल यादव, विश्वजीत गुप्ता, कैलाश गौर, नितिन सिंह, राहुल सिंह, राहुल वार्ष्णेय, पुष्पेंद्र सैनी, विजयरत्न सिंह, बाबू मौर्य, हिमांशु कठेरिया, संतोष कनौजिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 महेश चन्द्र गुप्ता, भगवान परशुराम युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मिश्रा और हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप वार्ष्णेय।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

जिन लोगों ने सिर्फ वसूली की, उन लोगों से बदला लेने का समय है: महेश

भाजपा सरकार में क्षेत्र के विकास के साथ सभी का मान-सम्मान होगा: महेश

अपराधी बातों, लातों और जेल से नहीं माने, तो यमराज के घर पहुंचा दिए जायेंगे: योगी

समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, प्रभावशाली नेताओं ने भाजपा को दिया समर्थन

भाजपा की सरकार बनना तय, सम्मान और विकास के लिए दें वोट: महेश

पक्षपात पूर्ण कराये गये विकास कार्यों का बदला लेने का समय आ गया है: महेश

Leave a Reply