जिन लोगों ने सिर्फ वसूली की, उन लोगों से बदला लेने का समय है: महेश

जिन लोगों ने सिर्फ वसूली की, उन लोगों से बदला लेने का समय है: महेश
गाँव में भ्रमण करते भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता।

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र गुप्ता ने रविवार को क्षेत्र के ग्राम बरातेगदार, गुरपुरी, सिलहरी, बाबट, मोंगर गौंटिया, सालारपुर, शिकारपुर, मौजमपुर, दहेमी, भगवतीपुर सहित अन्य तमाम गांवों में भ्रमण कर जनसंपर्क किया। भाजपा के अन्य कई नेताओं व नेत्रियों ने भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया।
भ्रमण के दौरान भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि वह मात्र 5 वर्ष विधायक रहे, अधिकांशतः विपक्ष में रहे हैं, इसके बावजूद उन्होंने उतने कार्य कराये हैं, जितने सत्ता में रह कर लोग नहीं करा पाए। उन्होंने कहा कि अब भाजपा की सरकार बनने वाली है और वह विधायक चुने गये, तो क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास करायेंगे, साथ ही सभी का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आपकी उपेक्षा की है, अपमान किया है, दरवाजे पर बैठाये है, सिर्फ वसूली की है, उन लोगों से बदला लेने का समय है।

इस अवसर पर राजेश्वर सिंह पटेल, तीर्थेन्द्र पटेल, देवपाल पटेल, अनेक पाल पटेल, सतीश पटेल, विजेंद्र पटेल, संजीव पटेल, धर्मेंद्र पटेल, संजीव पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, विजरत्न सिंह, सुनील सिंह पटेल, जुगेंद्र कश्यप, हिमांशु कठेरिया, अंकित गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, बाबू मौर्य, मधुसूदन गुप्ता, अंकित पटेल, रोहित पटेल, ज्ञानेंद्र वर्मा, हरवंश मौर्य, अंकित मौर्या, नवनीत गुप्ता, मुकेश सिंह, अनुज सक्सेना और सुधीर श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

इधर शहर में भाजपा नेत्री ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। भाजपा नेत्री पूनम गुप्ता ने अपनी टीम के कई मोहल्लों में भ्रमण किया और महिलाओं, युवाओं से समर्थन माँगा, उनके साथ तमाम महिलायें मौजूद रहीं।

महेश चन्द्र गुप्ता के समर्थन में भ्रमण करते हुए पूनम गुप्ता।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

भाजपा सरकार में क्षेत्र के विकास के साथ सभी का मान-सम्मान होगा: महेश

अपराधी बातों, लातों और जेल से नहीं माने, तो यमराज के घर पहुंचा दिए जायेंगे: योगी

समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, प्रभावशाली नेताओं ने भाजपा को दिया समर्थन

भाजपा की सरकार बनना तय, सम्मान और विकास के लिए दें वोट: महेश

पक्षपात पूर्ण कराये गये विकास कार्यों का बदला लेने का समय आ गया है: महेश

Leave a Reply