नजीब की बरामदगी को लेकर जेएनयू में परिजनों का धरना

नजीब की बरामदगी को लेकर जेएनयू में परिजनों का धरना
दिल्ली में धरने पर बैठे पीड़ित परिजन व युवा।
दिल्ली में धरने पर बैठे पीड़ित परिजन व युवा।

दिल्ली स्थित जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद की बरामदगी को पीड़ित परिजनों के साथ बदायूं के लोग खड़े हो गये हैं। जेएनयू प्रांगण में चले रहे धरने पर पीड़ित परिजनों के साथ बदायूं से गये युवा भी बैठे और नजीब को शीघ्र बरामद कराने की मांग दिल्ली पुलिस से की।

युवा नेता आमिर सुल्तानी ने कहा कि नजीब की बरामदगी शीघ्र नहीं हुई, तो प्रदेश भर के युवा सड़क पर आने को मजबूर होंगे, वहीं छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वाले चौधरी ने कहा कि बदायूं का हर वर्ग पीड़ित परिवार के साथ है और अंत तक उनके साथ लड़ाई लड़ेगा, इस दौरान नजीब की माँ के साथ शाहबाज हुसैन, जहांगीर खां, सदरिल, शबाबुद्दीन, अब्दुल तालिब, बीपी मौर्य और गुड्डू गददी सहित तमाम युवा व छात्र मौजूद रहे।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

ज्वाइंट कमिश्नर से मिला युवाओं का दल, सांसद ने की बात

आक्रोश: जेएनयू प्रशासन हाय-हाय, दिल्ली पुलिस हाय-हाय

नजीब की बरामदगी को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

जेएनयू ने नजीब को ही बताया आरोपी, सांसद दी सांत्वना

Leave a Reply