उबलने लगा सपाईयों का खून, स्वाले चौधरी से मुलाकात के बाद ब्रजेश यादव दहाड़े

उबलने लगा सपाईयों का खून, स्वाले चौधरी से मुलाकात के बाद ब्रजेश यादव दहाड़े
सपा के लोकप्रिय युवा नेता व डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव

बदायूं में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी को बेरहमी से पीटने के प्रकरण में सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं का खून उबलने लगा है। सपा के लोकप्रिय युवा नेता व डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव ने जिला कारागार में स्वाले चौधरी से मिल कर मनोबल बढ़ाया, साथ ही दहाड़ते हुए भाजपा नेताओं, पुलिस-प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी कि सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न तत्काल बंद नहीं हुआ, तो सड़क पर उतर कर प्रत्येक कार्यकर्ता आंदोलन करेगा।

स्वाले चौधरी से मुलाकात के बाद जिला कारागार के बाहर ब्रजेश यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं के इशारे पर सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है, पुलिस का दुरूपयोग किया जा रहा है, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल उत्पीड़न बंद नहीं किया गया, तो ऐसा कोई कार्यकर्ता नहीं बचेगा, जो सड़क पर आकर इस भ्रष्ट और नकारा सरकार के विरुद्ध आंदोलन न करे, वहीं पीड़ित स्वाले चौधरी के भाई सुहैल ने आरोपी कोतवाल से परिवार को जान का खतरा बताया है एवं पिता ने कोतवाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए अनशन पर बैठने की धमकी दी है।

एसएसपी चन्द्रप्रकाश का कहना है कि कोतवाल को निलंबित कर दिया गया है एवं पिटाई प्रकरण की जाँच कराई जा रही है। जाँच के बाद विधिवत कार्रवाई की जायेगी। यहाँ बता दें कि कोतवाल ने दरिंदगी की हद पार करते हुए स्वयं स्वाले के गुप्तांगों पर डंडे बरसाये थे। मानवाधिकार के उल्लंघन को लेकर गौतम संदेश ने खबर को प्रकाशित किया था, जिसे शीर्ष अफसरों ने संज्ञान में लेते हुए कोतवाल को निलंबित कर दिया, लेकिन स्वाले को दबोचने वाले सिपाही के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

सपा नेता स्वाले चौधरी के गुप्तांगों पर डंडे बरसाने वाले बेरहम कोतवाल निलंबित

यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी के गुप्तांगों पर कोतवाल ने बरसाये डंडे

जालंधरी सराय में बवाल, गोलीबारी, हाईवे जाम कर की बसों में तोड़-फोड़

ब्रजेश यादव, सुहैल और एसएसपी चन्द्रप्रकाश के बयान देखने/सुनने के लिए वीडियो पर क्लिक करें

Leave a Reply