बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आज दातागंज विधान सभा का क्षेत्र में आयोजित किया गया। दातागंज में बेलाडांडी रोड पर हुए सम्मेलन के मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद धर्मेन्द्र यादव एवं वशिष्ठ अतिथि के रूप में ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव व विधान परिषद सदस्य आनन्द सिंह भदौरिया मौजूद रहे। चौंकाने वाली बात यह रही कि सम्मेलन में नरेश प्रताप सिंह, चेतना सिंह व टिकट मांगने वाले उनके बेटे कैप्टन अर्जुन सिंह ने भाग नहीं लिया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार ने इतने विकास कार्य किये हैं, जितने आजादी से अब तक नहीं हुए। विशेषकर दातागंज विधानसभा क्षेत्र में किसानों को सिंचाई हेतु रामगंगा से दातागंज तक नहर, बेलाडांडी का पुल, दातागंज-बरेली रोड, दातागंज-बदायूं रोड, दातागंज-फरूर्खाबाद रोड, उसहैत से अटैना घाट सड़क व पुल, दो पेन्टून पुल, इण्टर कॉलेज, आई. टी. आई. एवं समस्त ग्रामों का विद्युतीकरण जैसी जनहितकारी योजनायें संचालित कर यह सिद्ध कर दिया है कि समाज के हर वर्ग का हित तथा विकास समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। उन्होनें आगे कहा कि दातागंज सहित पूरे प्रदेश की जनता के आशीर्वाद के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार पुनः पदारूढ़ होगी, जिससे आने वाले समय में और अधिक तेजी से क्षेत्र व प्रदेश की जनता हेतु जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की जायेंगी।
ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव ने सम्मेलन में आये हजारों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बदायूं की जनता ने समाजवादी पार्टी के संघर्ष के समय में सड़कों पर उतर कर और कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ देने का कार्य किया है। प्रान्तीय नेतृत्व ने भी बदायूं जनपद का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सांसद धर्मेन्द्र यादव के अथक प्रयासों तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बदायूं जनपद विकसित जनपद की श्रेणी में गिना जाने लगा है।
इस मौके पर विधान परिषद सदस्य व जिले के प्रभारी आनन्द सिंह भदौरिया, डॉ. मौलाना यासीन उस्मानी, पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, जिला महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान, मो. इशहाक व क्षेत्र के प्रत्याशी अवनीश यादव ने भी विचार व्यक्त किये। सम्मेलन में सतीश यादव, स्वाले चौधरी, साविर प्रधान, सन्तोष यादव, सुखपाल सिंह, जफर, सुरेन्द्र फौजी, मंगद सिंह, साविद मंसूरी, ठा. मनोज सिंह, ठा. रामनरेश प्रधान, अनिल गुप्ता, मोनू गुप्ता, पिंकी प्रधान, मो. मुजाहिद, एम. फिरोज, हरवंश मिश्रा, पिन्टू यादव, सत्यवीर सिंह, इकरार, फखरूद्दीन, निजामुउद्दीन, कालीचरन यादव, जितेन्द्र यादव, छुन्नन खां व मधु कश्यप प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री बनवारी सिंह यादव ने की एवं संचालन गुलफाम सिंह ने किया।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
धमकाने वाले सुधर जायें, वरना कार्यकर्ता सुधार देंगे: धर्मेन्द्र
प्रदेश में पुनः समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी: धर्मेन्द्र
उपस्थिति दर्ज कराने को किया गया शेखूपुर क्षेत्र का सम्मेलन