बदायूं जिले में विजय दशमी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। मेलों में भारी भीड़ रही और लोगों ने जमकर खरीददारी की। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिले भर में जगह-जगह पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।
मुख्यालय पर गांधी मैदान में आयोजित की जा रही रामलीला मंचन में आज राम-रावण का युद्ध हुआ और अंत में रावण मारा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार यादव सहित पुलिस व प्रशासन के तमाम अफसरों व पुलिस-पीएसी के जवानों की मौजूदगी में रावण के प्रतीक विशाल पुतले को जला दिया गया। रावण के प्रतीक का अंत होते ही समूचा वातावरण श्रीराम के जयघोष से गूँज उठा। इस अवसर पर शहर व ग्रामीण क्षेत्र से आये हजारों लोग मौजूद रहे। बच्चों ने मेले का जमकर आनंद लिया, वहीं महिलाओं ने मेले में खूब खरीददारी की।