एसएसपी की मौजूदगी में युद्ध, श्रीराम ने किया रावण का वध

एसएसपी की मौजूदगी में युद्ध, श्रीराम ने किया रावण का वध
युद्ध करते राम-रावण के पात्र।
युद्ध करते राम-रावण के पात्र।

बदायूं जिले में विजय दशमी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। मेलों में भारी भीड़ रही और लोगों ने जमकर खरीददारी की। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिले भर में जगह-जगह पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।

मुख्यालय पर गांधी मैदान में आयोजित की जा रही रामलीला मंचन में आज राम-रावण का युद्ध हुआ और अंत में रावण मारा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार यादव सहित पुलिस व प्रशासन के तमाम अफसरों व पुलिस-पीएसी के जवानों की मौजूदगी में रावण के प्रतीक विशाल पुतले को जला दिया गया। रावण के प्रतीक का अंत होते ही समूचा वातावरण श्रीराम के जयघोष से गूँज उठा। इस अवसर पर शहर व ग्रामीण क्षेत्र से आये हजारों लोग मौजूद रहे। बच्चों ने मेले का जमकर आनंद लिया, वहीं महिलाओं ने मेले में खूब खरीददारी की।

धू-धूकर जलता रावण का पुतला।
धू-धूकर जलता रावण का पुतला।
राम-रावण युद्ध को देखते लोग।
राम-रावण युद्ध को देखते लोग।
राम-रावण युद्ध देखते एसएसपी, एएसपी (सिटी) व अन्य अफसर'।
राम-रावण युद्ध देखते एसएसपी, एएसपी (सिटी) व अन्य अफसर’।

Leave a Reply