बदायूं जिले का कुख्यात शिक्षा, शराब व भू-माफिया ज्योति मैंदीरत्ता कानूनी शिकंजे से बचने के लिए नेताओं और अफसरों की चरण वंदना में जुट गया है, जिससे इसके विरुद्ध अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। कार्रवाई से बचने के उददेश्य से ही अपने लूट के सबसे अड्डे ब्लूमिंगडेल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर नेताओं और अफसरों को मुख्य अतिथि बना सकता है।
उल्लेखनीय है कि माफिया ज्योति मैंदीरत्ता के विरुद्ध खनन और जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर जांचें चल रही है। कार्रवाई से बचने के लिए ज्योति नेताओं और अफसरों की लगातार चरण वंदना कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि अपने ब्लूमिंगडेल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर नेताओं और पुलिस व प्रशासन के बड़े अफसरों को मुख्य अथिति बना सकता है। यहाँ यह भी बता दें कि अवैध धंधों से जनता की नजरें हटाने के उददेश्य से ही ज्योति ने स्कूल खोला है, जो अब लूट का सबसे बड़ा अड्डा बनता जा रहा है। अवैध जमीन पर बना इसका स्कूल सबसे मंहगा है, इसके अलावा पूरे साल अभिवावकों से विभिन्न तरीकों से वसूली करता है, जिससे तंग आकर सैकड़ों अभिवावक अगले वर्ष इसके स्कूल से अपने बच्चों को निकालने का मन बना चुके हैं। इसकी लूट में कुछ मीडिया संस्थान भी बराबर के हिस्सेदार बने हुए हैं। शातिर दिमाग ज्योति वार्षिकोत्सव में पत्रकारों को बेवजह सम्मानित भी करता है, जिससे इसके अनैतिक कार्यों का जनता के समक्ष खुलासा नहीं हो पा रहा है।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
ज्योति के खनन प्रकरण में डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
हर नियम-कानून को ताक में रखता है माफिया ज्योति
मुख्यमंत्री ने एसएसपी को दिए ज्योति की जाँच करने के निर्देश
आईजी जोन ने दिए ज्योति के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश
कब्रिस्तान पर कब्जा कर बनाया गया है ब्लूमिंगडेल स्कूल
सपा नेताओं के सहारे बचा हुआ है घोटालेबाज ज्योति मैंदीरत्ता
भू-माफिया ज्योति के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रहा प्रशासन
प्रबंधक व प्राचार्य ने दास कॉलेज की जमीन माफिया को बेची