ज्योति के खनन प्रकरण में डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

ज्योति के खनन प्रकरण में डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
माफिया ज्योति की कोठी में बन चुका जमीन के अंदर का तल।
माफिया ज्योति की कोठी में बन चुका जमीन के अंदर का तल।

बदायूं जिले का कुख्यात शिक्षा, शराब व भू-माफिया ज्योति मैंदीरत्ता कानूनी शिकंजे में फंसने लगा है। खनन प्रकरण में जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि नबादा स्थित कृष्णा पार्क में कुख्यात माफिया ज्योति मैंदीरत्ता कोठी बना रहा है। कोठी में एक तल जमीन के अंदर बन चुका है, जिसे बनाने के लिए करीब बीस फुट मिट्टी का खनन किया गया है। सूत्रों का कहना है कि जमीन के अंदर एक तल बनाने के लिए और मिट्टी खुदाई करने के लिए संबंधित विभाग से विधिवत अनुमति नहीं ली गई है, जिससे सरकार को हजारों रूपये राजस्व का नुकसान हुआ है।

शराब माफिया, भू-माफिया और शिक्षा माफिया ज्योति मैंदीरत्ता।
शराब माफिया, भू-माफिया और शिक्षा माफिया ज्योति मैंदीरत्ता।

उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि राजस्व की वसूली कर विधिवत कार्रवाई करें। इसके अलावा सूत्रों ने यह भी खुलासा किया है कि श्रीराम कॉलोनी की उत्तर-पश्चिम दिशा में ग्राम समाज का तालाब समतल कर कब्जा लिया गया है, इस प्रकरण में भी संबंधित लोगों के विरुद्ध आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

हर नियम-कानून को ताक में रखता है माफिया ज्योति

मुख्यमंत्री ने एसएसपी को दिए ज्योति की जाँच करने के निर्देश

आईजी जोन ने दिए ज्योति के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश

कब्रिस्तान पर कब्जा कर बनाया गया है ब्लूमिंगडेल स्कूल

सपा नेताओं के सहारे बचा हुआ है घोटालेबाज ज्योति मैंदीरत्ता

भू-माफिया ज्योति के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रहा प्रशासन

प्रबंधक व प्राचार्य ने दास कॉलेज की जमीन माफिया को बेची

रहनुमाओं के शागिर्द ही कब्जा रहे हैं प्राचीन दरगाह की जमीन

शराब और भू-माफिया से शिक्षा माफिया भी बना ज्योति

Leave a Reply