समाजवादी पार्टी के समर्थकों के लिए खुशखबरी है। घमासान थमता नजर आ रहा है। कुछ भी नया करने से स्थितियां और बिगड़ रही थीं, इसलिए अखिलेश और शिवपाल जिस स्थिति में थे, वही सब यथावत रहेगा।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ही बनाये जायेंगे, इसी तरह शिवपाल सिंह यादव के विभाग वापस कर दिए जायेंगे। हाल-फिलहाल अखिलेश और शिवपाल का प्रकरण समाप्त किया जा रहा है। बाहरी और सरकार के अंदर के व्यक्तियों पर निर्णय नहीं हुआ है।
सूत्रों का कहना है कि गायत्री प्रसाद प्रजापति मंत्री नहीं बनेंगे, लेकिन राजकिशोर सिंह संभवतः वापस लाये जा सकते हैं। दीपक सिंघल की वापसी नहीं होगी। सरकार के निर्णयों में अखिलेश का निर्णय ही अंतिम होगा।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
सपा छोड़ कर अलग पार्टी बना सकते हैं शिवपाल सिंह यादव
परिवार नतमस्तक, अखिलेश बनेंगे कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिलेश ने शिवपाल से छीने पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग