बदायूं के राधिका स्वीट्स रेस्टोरेंट की सब्जी में तला हुआ चूहा निकलने पर शहर भर के लोग बेहद आक्रोशित हैं। सोशल साइट्स पर लोग कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग करते नजर आ रहे हैं। बवाल के बाद खाद्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। मानक पूरे न होने तक रेस्टोरेंट के मालिक को भोजन न बनाने का निर्देश दे दिया गया है, साथ ही स्पष्टीकरण भी माँगा गया है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात लगभग नौ बजे नेकपुर निवासी विवेक गुप्ता अपने साथियों के संग इंद्रा चौक के पास स्थित राधिका स्वीट्स पर पाव-भाजी खा रहा था, इस दौरान विवेक को सब्जी में कुछ अजीब सा दिखाई दिया, उसने मसाला हटा कर देखा, तो सब्जी में चूहा था। रेस्टोरेंट के कर्मचारियों द्वारा चूहा सब्जी के साथ तल कर ग्राहक के सामने परोस दिया गया था, किसी को इस सबका अहसास तक नहीं हुआ। ग्राहक ने मालिक को आवाज लगाई और थाली में तला हुआ चूहा दिखाया, तो मालिक और नौकर ग्राहक से क्षमा मांगने और शर्मिंदा होने की जगह कुतर्क करने लगे, साथ ही ग्राहक से पीछा छुड़ाने को मालिक नौकरों के साथ बदतमीजी करने लगा।
उक्त घटना का ग्राहक ने वीडियो बना लिया था, जिसे उसने शेयर कर दिया। कुछ ही देर में वीडियो शहर भर में वायरल हो गया, साथ ही गौतम संदेश ने ग्राहकों की जिंदगी से हो रहे खिलवाड़ की खबर प्रकाशित की, तो राधिका स्वीट्स की जमकर फजीहत हो गई। लोग आक्रोशित हो उठे और कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राधिका स्वीट्स के मालिक और कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे, जिसके बाद खाद्य विभाग भी सक्रिय हो गया। एफएसओ अक्षय गोयल ने बताया कि नोटिस जारी कर राधिका स्वीट्स के मालिक से स्पष्टीकरण मांगा गया है, साथ ही निर्देश दे दिया गया है कि मानक पूरे न होने तक भोजन न बनायें। जाँच में दोष सिद्ध हुआ, तो अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। यह बता दें कि पिछले दिनों सोशल साइट्स पर राधिका स्वीट्स के सांभर में मक्खी और मकड़ी पड़े होने के फोटो वायरल हुए थे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: मक्खी, मच्छर और चींटी के बाद राधिका स्वीट्स की सब्जी में निकला चूहा