जमीनी विवाद में पूर्व प्रधान के भाई की हत्या, दारोगा-सिपाही निलंबित

जमीनी विवाद में पूर्व प्रधान के भाई की हत्या, दारोगा-सिपाही निलंबित

 

बदायूं जिले को मंगलवार का दिन भयावह साबित हुआ है। सुबह ही पूर्व प्रधान के भाई को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद जमकर बवाल हुआ। एएसपी (ग्रामीण) की संस्तुति पर एसएसपी ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर और एक सिपाही को निलंबित कर दिया।

हत्या की जघन्य वारदात उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव हुसैनपुर की है, यहाँ पूर्व प्रधान वीरेन्द्र कश्यप के भाई सुखलाल को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्यारों से मिलीभगत के आरोप लगाये और जमकर बवाल किया। पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस से भी तीखी नोंक-झोंक हुई। परिजनों ने शव नहीं उठाने दिया, जिसके बाद एएसपी (ग्रामीण) कमल किशोर पहुंचे।

मृतक के परिजनों ने एएसपी (ग्रामीण) से सब-इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह और सिपाही ओमकार नाथ की लापरवाही की शिकायत की, जिसे गंभीरता से लेते हुए एएसपी (ग्रामीण) की संस्तुति पर एसएसपी चन्द्रप्रकाश ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह और सिपाही ओमकार नाथ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एएसपी (ग्रामीण) कमल किशोर द्वारा कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद परिजनों ने शव उठाने दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply