बदायूं में शुरू होने जा रही डायल- 100 की सेवा में हाल-फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी बाधा बन कर सामने आये हैं। तीन दिसंबर को होने वाला डायल- 100 का शुभारंभ टल गया है। अगली तिथि अभी तय नहीं हो पाई है।
बदायूं में तीन दिसंबर को सांसद धर्मेन्द्र यादव के द्वारा डायल- 100 का शुभारंभ होना था, जिसकी तैयारी बड़े स्तर पर चल रही थी। पुलिस कड़ी मेहनत कर रही थी, वहीं जनता भी उत्साहित थी, लेकिन इसी दिन तीन दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनपद मुरादाबाद में आ रहे हैं, जो एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे, इसके लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए बरेली जोन ही नहीं, बल्कि जोन से बाहर से भी पुलिस फोर्स मंगाया गया है। तीन दिसंबर को बदायूं के भी अधिकांश बड़े अफसर और पुलिस के जवान मुरादाबाद में ही रहेंगे, जिससे डायल- 100 का शुभारंभ टल गया। डायल- 100 के शुभारंभ को लेकर अभी अगली तिथि भी तय नहीं हुई है।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
बिजनौर हाईवे तक पहुंचा बाईपास, डायल- 100 भी तैयार