बदायूं जिले के बिसौली विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके मेजर कैलाश सागर आज बहुजन समाज पार्टी में सम्मलित हो सकते हैं। मेजर कैलाश बसपा नेता नसीमुददीन सिद्दीकी के पास बरेली में मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि मेजर कैलाश सागर पिछला विधान सभा चुनाव बिसौली (सुरक्षित) क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर लड़े थे और तीसरे नंबर पर रहे थे। दूसरा स्थान बसपा के पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर की पत्नी प्रीति सागर को मिला था और विजयी सपा के आशुतोष मौर्य “राजू” रहे थे, इस बार भी यही प्रत्याशी माने जा रहे थे, लेकिन मेजर कैलाश भाजपा छोड़ कर बसपा में जा रहे हैं, जिससे समीकरण बदल सकते हैं।
बसपा नेता नसीमुददीन सिददीकी बरेली में मौजूद हैं, जहाँ मेजर कैलाश पहुंच चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि मेजर कैलाश सागर आज बसपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। यहाँ यह भी बता दें कि मेजर कैलाश के बसपा में जाने की गौतम संदेश ने पहले ही संभावना जता दी थी।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक