बदायूं जिले में स्थित सहसवान के कुख्यात पालिकाध्यक्ष नूरुद्दीन के बारे में गौतम संदेश कई सनसनीखेज खुलासे कर ही चुका है। नूरुद्दीन के बेटे जमालुद्दीन के नाम पर पेट्रोल पंप है, जिस पर आज प्रशासनिक अफसरों ने छापा मारा, तो संदिग्ध पाये जाने पर टीम ने दो मशीनें सील कर दीं, इस दौरान मौके पर हड़कंप मचा रहा।
बताते हैं कि नूरुद्दीन के हर धंधे की शुरुआत धांधली से ही होती है, जिसके चलते बहुत कम समय में नूरुद्दीन ने अकूत नामी-बेनामी संपत्ति अर्जित कर ली है, जिसकी भी व्यापक और उच्च स्तरीय जांच होनी आवश्यक है। नूरुद्दीन ने बेटे जमालुद्दीन के नाम पेट्रोल पंप करा दिया है, जो जैद फीलिंग स्टेशन के नाम से बिसौली मार्ग पर स्थित है, यहाँ दोपहर बाद आज एसडीएम दिनेश कुमार और सीओ श्योराज सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। जांच में दो मशीनें संदिग्ध पाई गईं, तो टीम ने दोनों मशीनों को सील कर दिया, इस दौरान पंप पर हड़कंप मचा रहा।
उल्लेखनीय है कि गौतम संदेश शीतल प्याऊ के नाम पर नूरुद्दीन द्वारा 14 लाख 20 हजार रूपये हड़पने का खुलासा कर चुका है। अच्छी-भली सड़कों को उखड़वा कर उनके निर्माण के नाम पर सरकारी रकम हड़पने और सफाई का फर्जी टेंडर निकालने का भी खुलासा हो चुका है, जिससे नूरुद्दीन की आम जनता के बीच में बड़ी फजीहत हो रही है। यह भी बता दें कि नूरुद्दीन पर जिला संभल की कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गाँव सैमल करनपुर का निवासी दलित नत्थूराम पुत्र मदनलाल अपहरण करने का, अफीम का धंधा करने का, नाबालिग लड़कियों और औरतों का यौन शोषण कराने का आरोप लगा चुका है, यह प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
सरकारी धन हजम करने के लिए अच्छी-भली सड़कें उखड़वा रहा है नूरुद्दीन
सहसवान के पालिकाध्यक्ष नूरुद्दीन ने की 67,41,851 रूपये हड़पने की तैयारी
जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली और कर्मी होते हुए नूरुद्दीन ने निकाला सफाई का टेंडर
बिजिलेंस के छापे में खुलासा, बिजली चोर भी निकला पालिकाध्यक्ष नूरुद्दीन
जमीन कब्जाने, अपरहरण, अफीम और देह व्यापार का भी धंधा करता है नूरुद्दीन