सहसवान के पालिकाध्यक्ष नूरुद्दीन ने की 67,41,851 रूपये हड़पने की तैयारी

सहसवान के पालिकाध्यक्ष नूरुद्दीन ने की 67,41,851 रूपये हड़पने की तैयारी
पालिकाध्यक्ष नूरुद्दीन

बदायूं जिले में स्थित सहसवान के कुख्यात पालिकाध्यक्ष नूरुद्दीन का एक और कारनामा प्रकाश में आया है। चुनाव आते देख करीब 67 लाख रुपया हड़पने की तैयारी में जुट गया है, इस घपले में ईओ संजय कुमार तिवारी की भी संलिप्ता बताई जा रही है। सरकारी धन का बंदरबाँट करने की एडीएम से शिकायत कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि सहसवान पालिका द्वारा 18 मई को 67 लाख 41 हजार 851 रूपये के 41 कार्यों के टेंडर प्रकाशित कराये गये थे। 25 मई दोपहर 2 बजे तक निविदायें मांगी गईं हैं, जो उसी दिन अध्यक्ष के समक्ष खोली जायेंगी। सहसवान के ही मोहल्ला चौधरी सराय निवासी अफजाल का आरोप है कि प्रकाशित कराये गये टेंडरों में अधिकांश कार्य पूर्व में ही कराये जा चुके हैं। क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत कराने के लिए कई गुना स्टीमेट तैयार कराये गये हैं, जो सरकारी धन हजम करने की नीयत का खुलासा करने को काफी है। आरोप है कि कागजी औपचारिकतायें पूर्ण कर धन हड़पने के कुकर्म में नूरुद्दीन के साथ ईओ संजय कुमार तिवारी भी संलिप्त है।

सवाल यह भी उठता है कि प्रदेश सरकार ने ई-टेंडरिंग की व्यवस्था लागू कर दी है, तो सहसवान पालिका द्वारा निविदायें क्यों मांगी जा रही हैं?, इससे भी स्पष्ट हो रहा है नूरुद्दीन और ईओ मिल कर राज्य वित्त आयोग के 67 लाख 41 हजार 851 रूपये रूपये हड़पना चाह रहे हैं। अफजाल ने एडीएम (प्रशासन) से शिकायत कर प्रकरण की जांच कराने एवं दोषियों को दंडित कराने की मांग की है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

जमीन कब्जाने, अपरहरण, अफीम और देह व्यापार का भी धंधा करता है नूरुद्दीन

सहसवान में नहीं होगी नूरा-कुश्ती, भदोही और बलिया में भी चला अखिलेश का डंडा

Leave a Reply