बदायूं नगर पालिका परिषद की निवर्तमान पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा पर समाजवादी पार्टी की सरकार में तमाम आरोप लगे, पर एक भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ, जिस पर विरोधियों ने कहा कि दबाव में कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन फात्मा रजा भाजपा सरकार में भी दोष मुक्त ही करार नहीं दी गई हैं, बल्कि उनके विरुद्ध की गई शिकायत असत्य और निराधार पाई गई है। भाजपा नेता द्वारा की गई शिकायत पर तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी, जिसकी जाँच में फात्मा रजा बेदाग साबित हुई हैं।
जी हाँ, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेश्वर सिंह पटेल ने निवर्तमान पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा पर भ्रष्टाचार से संबंधित गंभीर आरोप लगाये थे। नगर विकास मंत्री और राज्यपाल से बिंदुवार शिकायत की गई थी, जिस पर उप-जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी और अधिशासी अभियंता विद्युत् वितरण खंड (प्रथम) को मिला कर तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जाँच कराई गई। शिकायत में यात्री शैड, स्ट्रीट लाईट, कूड़ादान खरीद में धांधली, आउटसोर्सिंग कर्मियों में धांधली, डीजल खपत में धांधली, विभिन्न सडकों के निर्माण में धांधली, तहबाजारी के ठेके में धांधली का आरोप लगाया गया था। पालिका और नजूल भूमि पर अवैध कब्जे कराने का आरोप भी लगाया गया था एवं प्रस्तावों का विधिक परीक्षण कराने की मांग की गई थी, साथ ही शिकायत में फात्मा रजा के कार्यकाल का ऑडिट कराने की भी मांग की गई थी।
उक्त आरोपों की कमेटी ने बिंदुवार जांच की, जिसमें शिकायत असत्य और निराधार पाई गई। फात्मा रजा का बेदाग साबित होना इसलिए महत्वपूर्ण बात है कि उन पर सपा सरकार में भी भ्रष्टाचार और मनमानी करने के आरोप लगाये गये थे, लेकिन तब विरोधियों ने कहा कि आबिद रजा के आजम खान से गहरे संबंध हैं, इसलिए फात्मा रजा के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई, साथ ही यह भी कयास लगाये जा रहे थे कि भाजपा सरकार में फात्मा रजा पर शिंकजा कस दिया जायेगा, पर भाजपा नेता की शिकायत पर ही फात्मा रजा बेदाग साबित हुई हैं, जिसका लाभ उन्हें चुनाव में भी मिल सकता है, क्योंकि एक भी आरोप सिद्ध हो जाता, तो चुनावी माहौल में फात्मा रजा जनता के समक्ष जवाब नहीं दे पातीं। अब फात्मा रजा चुनाव में अपनी बेदाग छवि को मुद्दा बना सकती हैं, जिस पर भाजपाई भी सवाल नहीं उठा सकेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: चेयरमैन फात्मा रजा ने किया फर्जी प्रस्ताव, डीएम से शिकायत