दो नामांकन निरस्त होने की बात फैलते ही गर्मा गया राजनैतिक वातावरण

दो नामांकन निरस्त होने की बात फैलते ही गर्मा गया राजनैतिक वातावरण

बदायूं जिले की नगर पालिका परिषद सहसवान में जाँच के दौरान दो नामांकन पत्रों में गलती पाई गई है। आयोग की साइट पर दो नामांकन पत्रों के सामने कुछ नहीं लिखा होने से अफवाह फैल गई, जिससे सहसवान में राजनैतिक वातावरण बेहद गर्म हो गया है।

सहसवान नगर पालिका परिषद में कुल 15 नामांकन किये गये हैं, जिनकी आज जाँच की गई। सूत्रों के अनुसार जाँच में निर्दलीय प्रत्याशी मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां के नामांकन पत्र में गलती पाई गई, इसी तरह नेशनल कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी मरियम का नामांकन पत्र भी गलत पाया गया, इन दोनों के नामांकन पत्रों को अभी तक चुनाव आयोग की साइट पर अपलोड नहीं किया गया है, जिससे सहसवान में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

निर्दलीय प्रत्याशी मीर हादी हली उर्फ बाबर मियां एवं नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी मरियम और उनके समर्थकों को नामांकन पत्र में गलतियाँ होने की सूचना मिली, तो हड़कंप मच गया। कोई स्तब्ध है, कोई मायूस है, तो कोई आक्रोशित है। नामांकन पत्रों के निरस्त होने की अफवाह फैलने से सहसवान के लोग इधर-उधर भाग रहे हैं।

उक्त प्रकरण में आरओ ने बताया कि कोई नामांकन पत्र निरस्त नहीं हुआ है। मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां एवं मरियम के नामों में गलती पाई गई थी, जिसे सही करने के बाद साइट पर अपलोड कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि समय निकल जाने के कारण साइट लॉक हो गई है, जिससे दोनों नामांकन पत्रों के सामने राइट नहीं लिखा जा सका है, इसे अब सीडीओ कार्यालय से सही किया जायेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply