सहसवान में माफियाराज का खात्मा, सितारे की तरह चमके युवा बाबर

सहसवान में माफियाराज का खात्मा, सितारे की तरह चमके युवा बाबर

बदायूं जिले में स्थानीय नगर निकाय चुनाव के परिणाम आ गये हैं। सहसवान नगर पालिका परिषद के मतदाता बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने माफियाराज को पूरी तरह नकारते हुए निर्दलीय मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां के गले में जीत का हार डाल दिया है।

सहसवान नगर पालिका परिषद पर भ्रष्टाचार के राक्षस ने इस तरह शिंकजा कस लिया था कि हर कोई त्राहि-त्राहि कर उठा था। गरीबों का खून चूसने भर की कसर रह गई थी। राशन डीलर रिश्तेदार बना रखे थे, जो गरीबों के हिस्से का राशन स्वयं डकार रहे थे। पाई-पाई जोड़ कर कोई अपना घरौंदा बनाने का प्रयास करता, तो उसे ब्लैकमेल किया जाता था। पालिका की जमीनों पर खुलेआम कब्जा कर लिया। सड़क किनारे पेड़ों को कटवा लिया। गाय-बैल खुलेआम काटे जा रहे थे, अवैध खनन कराया जा रहा था, साथ ही गुंडों को पुलिस कभी पकड़ भी लेती, तो गुंडों का संरक्षक खुलेआम हवालात से उन्हें छुड़ा ले जाता। त्रस्त जनता ने पूरी तरह मन बना लिया था कि राक्षस का चुनाव में अंत करना ही है।

चुनाव की घोषणा होते ही राक्षस खुलेआम मतदाताओं के बीच शराब बाँटने लगा, उन्हें रूपये देने लगा। धमकाने भी लगा, लेकिन राक्षस के प्रभाव में मतदाता नहीं फंसे। सहसवान का चुनाव परिणाम आ गया है, यहाँ निर्दलीय प्रत्याशी मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां को सर्वाधिक मत मिले हैं, उन्हें 9576 मत मिले हैं, दूसरे नंबर पर रहने वाले भाजपा प्रत्याशी अनुज वार्ष्णेय को 7028 मत मिले हैं। यह भी बता दें कि जिले भर में बाबर एक मात्र ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने जमानत राशि भी अपनी जेब से जमा नहीं की है, उन्होंने वोट के लिए किसी को पानी पिलाने का भी प्रलोभन नहीं दिया, ऐसे में उनका जीतना लोकतंत्र की असली जीत है। लाखों रूपये पानी की तरह बहाने वाला राक्षस सहसवान की जनता ने नकार दिया है, जो अब अवसाद में बताया जा रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: मतगणना में प्रशासनिक सुस्ती, बिसौली और सहसवान में हंगामा, जाम

Leave a Reply