लाभ में रही भाजपा, कांग्रेस-बसपा की उपस्थिति दर्ज, निर्दलियों ने धोया

लाभ में रही भाजपा, कांग्रेस-बसपा की उपस्थिति दर्ज, निर्दलियों ने धोया

बदायूं जिले में स्थानीय निकाय चुनाव के समस्त परिणाम आ गये हैं। पिछली स्थिति से तुलना करें, तो भाजपा लाभ में है, क्योंकि भाजपा का एक मात्र दातागंज नगर पालिका पर कब्जा था और अब बदायूं सहित तीन नगर पालिकाओं पर भगवा फहर गया है।

सर्वाधिक प्रतिष्ठा बदायूं नगर पालिका परिषद पर लगी हुई थी, यहाँ अप्रत्याशित परिणाम आया है, जिसे देख कर हर कोई चौंक गया है। निवर्तमान विधायक व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा की पत्नी सपा प्रत्याशी फात्मा रजा की हर कोई जीत सुनिश्चित मान कर चल रहा था, लेकिन क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल वर्मा, उपाध्यक्ष व चुनाव के मुख्य संयोजक जितेन्द्र सक्सेना, जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य, विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य के साथ अन्य तमाम कार्यकर्ताओं की जमीनी मेहनत के चलते भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी दीपमाला गोयल चारों दिशाओं में छा गई हैं। मतगणना के समय लग रहा था कि हर घर ने दीप जलाने का मन बना लिया था, जिससे शहर भर में दीपमाला ही नजर आ रही है।

दातागंज नगर पालिका परिषद पर विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू” और निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता के सहयोग से भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है, यहाँ से आकाश वर्मा विजयी हुए हैं। ककराला नगर पालिका पर परवीन मुस्लिम के जीतने से सपा ने अपना कब्जा बरकरार रहा है, इसी तरह उझानी की नगर पालिका से भी साईकिल का झंडा कोई नहीं उतार पाया, यहाँ से पूनम अग्रवाल अजेय साबित हुई हैं। बिसौली को भी सपा बचाने में कामयाब रही है, यहाँ से अबरार अहमद जीते हैं, लेकिन भाजपा ने बिल्सी छीन ली, यहाँ से अनुज कुमार वार्ष्णेय ने सपा को धूल चटा दी, वहीं सहसवान निर्दलीय मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने सपा से छीन ली है।

नगर पंचायतों में सर्वाधिक कड़ी जंग उसहैत में थी, यहाँ से निवर्तमान चेयरमैन गौरव कुमार “गोल्डी” की पत्नी सैनरा वैश्य निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी घोषित की गई हैं। कछला से कांग्रेस के नरेश पाल, मुड़िया धुरेकी से लोकदल के सुरेश पाल सिंह, सखानूं से सपा की समीना बेगम, इस्लामनगर से बसपा की निशांत नाजिम, कुंवरगाँव से शीतल निर्दलीय, उसावां से धीरेन्द्र पाल निर्दलीय, रुदायन से सपा के अरविंद शर्मा, वजीरगंज निर्दलीय शमा परवीन, गुलड़िया से सर्वेश कुमार राठौर निर्दलीय, सैदपुर से आयशा बेगम निर्दलीय, अलापुर से बसपा की नाज बी., फैजगंज बेहटा से इसरार खां निर्दलीय विजयी घोषित किये गये हैं। 

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: मतगणना में प्रशासनिक सुस्ती, बिसौली और सहसवान में हंगामा, जाम

पढ़ें: सहसवान में माफियाराज का खात्मा, सितारे की तरह चमके युवा बाबर

Leave a Reply