नाले में गिर कर फंसे सांड को लोगों ने जेसीबी की मदद से निकाला

नाले में गिर कर फंसे सांड को लोगों ने जेसीबी की मदद से निकाला

बदायूं शहर में आज एक सांड को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सांड किसी तरह नाले में गिर कर फंस गया। नाले में फंसे सांड पर लोगों की नजर पड़ी, तो उदार हृदय के लोगों को दया आ गई। तमाम लोग सांड को निकालने में जुट गये, पर विशालकाय सांड लोग नहीं पाए, जिसके बाद जेसीबी की मदद से सांड निकाला गया।

घटना इंद्रा चौक के पास ईजी डे के सामने की है, यहाँ खुले नाले में किसी तरह सांड गिर गया। नाले में गिरने के बाद सांड ने स्वयं निकलने का प्रयास किया, लेकिन गहराई के चलते सांड का प्रयास निरर्थक साबित हुआ, इस बीच आस-पास के व्यापारियों और राहगीरों की नजर पड़ी, तो दयालु और उदार हृदय के लोगों ने सांड को नाले से बाहर निकालने का मन बना लिया। कई सारे लोग मिल कर सांड को नाले से बाहर निकालने का प्रयास करने लगे, पर विशालकाय सांड को लोग नाले से बाहर नहीं निकाल पाये।

अंत में लोगों ने जेसीबी मंगवाई, फिर फंदा डाल कर सांड को रस्सी में बांधा गया, जिसके बाद जेसीबी ने सांड को आसानी से उठा कर नाले से बाहर सड़क पर रख दिया। मुक्त होते ही सांड बहुत तेजी से भाग गया, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये एवं अफरा-तफरी का भी माहौल बना रहा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply