बदायूं में नियमों के विरुद्ध जिला पंचायत राज अधिकारी की कुर्सी कब्जाने वाले राजेश यादव ने निजी गाड़ी पर पुनः नीली बत्ती लगा ली है, जिससे शीर्ष अफसरों और नेताओं की खुलेआम फजीहत होने लगी है। राजेश यादव की दबंगई की जिले भर में चर्चायें आम हो गई हैं।
उल्लेखनीय है कि 20 फरवरी को गौतम संदेश ने खुलासा किया था कि प्रभारी डीपीआरओ राजेश यादव निजी गाड़ी पर नीली बत्ती लगा कर चलते हैं, साथ ही लिखा था कि फेसबुक पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ वाला फोटो प्रोफाइल में लगा कर रखते हैं, इस खबर के चलते पूरा प्रकरण कई बड़े नेताओं और अफसरों के संज्ञान में पहुंचा और राजेश यादव से मौखिक स्पष्टीकरण मांगा गया, तो राजेश यादव ने अपनी गाड़ी से न सिर्फ नीली बत्ती उतार दी, बल्कि फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो भी बदल दिया।
अब स्तब्ध कर देने वाली बात यह है कि अफसरों और बड़े नेताओं के संज्ञान में आने के बावजूद राजेश यादव ने गाड़ी पर पुनः नीली बत्ती लगा ली है और अचार संहिता के बावजूद जिले भर में खुलेआम नीली बत्ती लगा कर घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे राजेश यादव की दबंगई की चर्चा जिले भर में होने लगी है।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
निजी गाड़ी पर नीली बत्ती लगा कर घूमते हैं राजेश यादव
राजेश यादव की नीली बत्ती छिनी, सीएम वाला फोटो भी हटा
हाईकोर्ट व शासन के निर्देश के विपरीत राजेश ही बने डीपीआरओ