मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी योजना यूपी- 100 सेवा का शुभारंभ गुरूवार को बदायूं में भी हो गया। भव्य समारोह का शुभारंभ सांसद धर्मेंन्द्र यादव और ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। यूपी- 100 सेवा के शुभारंभ से पहले सांसद व राज्यमंत्री द्वारा कबूतर तथा गुब्बारे उड़ाकर शान्ति का संदेश दिया गया एवं वाहन चालकों को चाबी सौंप कर और वाहनों को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया, इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग में पंजीकृत 789 श्रमिकों को साईकिलें भी वितरित कीं, साथ ही सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला और सांसद ने नरेंद्र मोदी से सवाल भी पूछे।
बदायूं स्थित पुलिस के विशाल परेड ग्राउंड में भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थिति अपराध के मामले में अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है, साथ ही कहा कि प्रदेश के 75 जिलों में यूपी- 100 सेवा शुरू हो जायेगी, तो हम फख्र के साथ कह सकेंगे कि उत्तर प्रदेश जैसी कानून व्यवस्था देश में कहीं नहीं है। उन्होंने प्रदेश भर में यह सेवा शुरू करने पर मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 3200 गाड़ियाँ उपलब्ध कराकर अत्यन्त सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस सेवा से न केवल जनता को लाभ मिलेगा, बल्कि पुलिस विभाग को भी आधुनिक रूप दिया गया है। सांसद ने सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि किए गए समस्त वादों को पूरा करने के साथ ही समाजवादी सरकार ने अन्य तमाम उपलब्धियाँ हासिल की हैं। बोले- डायल- 100 और मेट्रो का वायदा नहीं किया था, लेकिन समाजवादी सरकार ने यह भी कर दिया।
सांसद ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बैंकों में 13 हजार करोड़ रुपया पहुंच गया, वह काला धन था, तो बैंकों ने स्वीकार कैसे कर लिया, इसका जवाब जनता पूछेगी? उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि काले धन वालों में कितनों पर छापा डाला?
राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह सेवा शुरू करके इतिहास पर चलने का नहीं, बल्कि इतिहास बनाने का काम किया है। समाजवादी एम्बुलेंस सेवा की तरह ही यूपी- 100 सेवा जन-जन के लिए उपयोगी साबित होगी। शेखूपुर के विधायक आशीष यादव ने कहा कि एक जमाना वह था, जब पुलिस थानों में एक-दो गाड़ी मुश्किल से होती थी, लेकिन आज मुख्यमंत्री की वजह से प्रदेश के किसी भी जनपद में वाहनों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सांसद धर्मेंद्र यादव की वजह से बदायूं जनपद के विकास कार्यां में चार चाँद लगे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज, ओवरब्रिज, बदायूँ-बरेली तथा बदायूँ-गुन्नौर फोर लेन सांसद की बदौलत ही बदायूँ को मिले हैं।
बरेली ज़ोन के आईजी विजय सिंह मीना ने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री ने जिस उद्देश्य से यूपी- 100 सेवा शुरू की है, पुलिस विभाग उनकी आशाओं पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली के तहत सूचना प्राप्त होते ही यूपी- 100 की गाड़ी निर्धारित समय से मौके पर पहुँचेगी। उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए जन-सहभागिता भी ज़रूरी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महेन्द्र यादव ने कहा कि यूपी- 100 सेवा का कंट्रोल रूम लखनऊ में बनाया गया है, वहाँ से सूचना मिलते ही 10-12 मिनट में शहरी क्षेत्र तथा 15-20 मिनट में ग्रामीण क्षेत्र में घटना स्थल पर पुलिस सहायता उपलब्ध होगी। प्रत्येक गाड़ी में एक वाहन चालक के अलावा एक सिपाही और उप निरीक्षक मौजूद रहेंगे। इस स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण देते हुए इनके व्यवहार को बेहतर बनाए रखने पर बल दिया गया है। हाजी मुमताज मियाँ सकलैनी ने ककराला वासियों की तरफ से ककराला को सदर तहसील में शामिल कराने के लिए सासंद धर्मेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष मधु चन्द्रा, बिसौली क्षेत्र के विधायक आशुतोष मौर्य, प्रदीप कुमार यादव उर्फ गुड्डू भईया, सुरेशपाल सिंह चौहान, दातागंज के पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, विमल कृष्ण अग्रवाल, अवधेश यादव, बलवीर सिंह यादव, विपिन यादव तथा अन्य तमाम जनप्रतिनिधि एवं डीआईजी आशुतोष कुमार, सीडीओ अच्छे लाल सिंह यादव, एडीएम (प्रशासन) अजय कुमार श्रीवास्तव, एसपी (सिटी) अनिल कुमार यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
भाषण सुनने और डायल- 100 का शुभारंभ कार्यक्रम देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें