यूपी सरकार फेल, 23 अक्टूबर तक घोषित हो जायेंगे प्रत्याशी: धर्मेन्द्र

यूपी सरकार फेल, 23 अक्टूबर तक घोषित हो जायेंगे प्रत्याशी: धर्मेन्द्र

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय युवा सांसद धर्मेन्द्र यादव दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत शनिवार को गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र में रहे, इस दौरान उन्होंने जनसमस्यायें सुनीं और पीड़ितों को अन्याय के विरुद्ध लड़ने का साहस दिया। सांसद ने कहा कि निकाय चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की घोषणा समाजवादी पार्टी 23 अक्टूबर तक कर देगी।

गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र के कस्बा गवां में सांसद धर्मेन्द्र यादव का जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अवगत कराया कि राशन वितरण में बड़े स्तर पर धांधली की जा रही है, साथ ही यूपी- 100 की पुलिस और बिजली विभाग के अफसर जमकर उगाही कर रहे हैं, इस पर सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार और अन्याय का मुकाबला करें, वे पीड़ितों के साथ है। सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार और मनमानी के बढ़ने से सिद्ध है कि उत्तर प्रदेश सरकार नाकाम है।

सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी विकास की बात करती है। गुन्नौर क्षेत्र का विकास किसी सरकार नहीं कराया। उन्होंने कहा कि गवां को बिजली घर दिया, मोबाईल ट्रांसफार्मर दिया और हरिबाबा धाम का सौन्दर्यकरण कराया। उन्होंने दावा किया कि भविष्य में सपा सरकार आने पर पुनः चहुंमुखी विकास कराया जायेगा।

सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि निकाय चुनाव में जुट जायें। सपा प्रत्याशियों की घोषणा 23 अक्टूबर तक प्रांतीय नेतृत्व द्वारा कर दी जायेगी, इस दौरान पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव, पूर्व एमएलसी ऋषिपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक प्रदीप यादव, जिलाध्यक्ष फिरोज खान, युवा नेता अमित यादव, अखिलेश यादव और रामू यादव सहित अन्य तमाम नेता उपस्थित रहे, इसके बाद सांसद बदायूं स्थित अपने आवास पर आ गये, जहाँ तमाम लोगों से मिले और देर शाम को कस्बा उझानी और मुजरिया पहुंच गये। मुजरिया में स्थित कृषि इंटर कॉलेज में रामलीला मेले के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। सांसद रात्रि विश्राम बदायूं स्थित अपने आवास पर करेंगे। रविवार को बिसौली विधान सभा क्षेत्र में रहेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: सांसद धर्मेन्द्र यादव दो दिन गुन्नौर, बिल्सी और बिसौली क्षेत्र में रहेंगे

Leave a Reply