बदायूं विधान सभा क्षेत्र के कथित आदर्शवादी विधायक आबिद रजा के कुकृत्यों की जानकारी जन-जन को है ही, उन पर तमाम मुकदमे दर्ज किये जाते रहे हैं, जिससे पुलिस को हिस्ट्रीशीट ही खोलनी पड़ी थी। सदर कोतवाली में लटकी दुराचारियों की सूची में उनका नाम आज भी दर्ज नजर आ रहा है। जमीन कब्जाने के साथ भ्रष्टाचार के तमाम गंभीर आरोप लगते रहे हैं। प्रशासन ने हाल ही में सोत नदी की जमीन पर चल रहे उनके अवैध निर्माण पर रोक लगाई है, इस सबके बीच आबिद रजा स्वयं को आदर्शवादी सिद्ध करने पर तुले नजर आ रहे हैं। पूर्व में किये गये कुकृत्यों पर पश्चाताप कर सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगने के बाद आदर्श की बातें करते, तो कुछेक लोग उन पर विश्वास भी कर सकते थे, लेकिन मन, वचन और कर्म का आपस में आज भी कोई मेल न होने के कारण उल्टा उनकी फजीहत ही होती नजर आ रही है।
आबिद रजा को विधायक के रूप में विकास कराने के लिए जो धनराशि मिलती है, वह उसका भी खुलेआम दुरूपयोग करते नजर आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की तो बात ही छोड़िये, उनकी निधि से बीच शहर में वाटर कूलर लगाया गया है, जो जनता के साथ सिर्फ धोखा है। छः सड़का पर लगाये गये वाटर कूलर का बोरिंग नहीं किया गया है, उसका वाटर कनेक्शन नगर पालिका की वाटर लाइन से ही जोड़ दिया गया है, जबकि वाटर कूलर लगाने वाली संस्था द्वारा बोरिंग का धन आहरित किया गया है। जाहिर है कि आज कल आबिद रजा के सिर पर सवार नजर आ रहा आदर्श इस वाटर कूलर के मामले में अंदर इसलिए घुस जाता होगा कि गोरखधंधे में वे भी पूरी तरह सम्मलित होंगे।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
एक और नौटंकी से कथित आदर्शवादी आबिद रजा की फजीहत
आदर्शवादी आबिद के सोत नदी में हो रहे अवैध निर्माण पर रोक
दुराचारियों की सूची में 70वें नंबर पर हैं आदर्शवादी आबिद रजा
तमंचे सहित पकड़े जाने पर जेल जा चुके हैं आदर्शवादी आबिद
गुंडई पर रोक लगते ही आबिद रजा का परिवार तिलमिलाया