समाजवादी पार्टी के विधायक ने दो सिपाहियों को बेरहमी से पीट दिया। किसी तरह एक सिपाही छूट कर भाग गया, लेकिन दूसरे सिपाही को कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ ने सिपाही को विधायक के चंगुल से मुक्त कराया, लेकिन आरोपी विधायक के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सनसनीखेज वारदात संभल जिले में स्थित गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बबराला की है। गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र से रामखिलाड़ी सिंह यादव समाजवादी पार्टी के विधायक हैं, उन पर सतेन्द्र नाम के सिपाही को बंधक बना कर बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। बताया जाता है कि अपहरण के एक आरोपी के बारे में सिपाहियों को सूचना मिली कि वह विधायक की कोठी पर है, तो सिपाही विधायक की कोठी पर पहुंच गये, इसी बात पर विधायक और उनके समर्थकों ने सिपाहियों पर हमला बोल दिया। एक सिपाही थप्पड़ और लात-घूंसे पड़ते ही भाग खड़ा हुआ, लेकिन सतेन्द्र नाम का सिपाही बंधक बना लिया गया, उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित सिपाही का कहना है कि विधायक पीटते हुए यह कह रहे थे कि बसपा सरकार में उन्होंने कोतवाल पीटा था, यह तो सपा सरकार है। बताते हैं कि घटना स्थल से बच कर भागे सिपाही की सूचना पर सीओ ने बंधक सिपाही को मुक्त कराया, इस प्रकरण में अभी तक विधायक और उनके समर्थकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
जेल अफसरों ने की सपा विधायक के साले की हत्या, हड़कंप
गुन्नौर में विधायक के पुत्र ने मंच पर ही दर्जा राज्यमंत्री को पीटा
दलित किशोरी को पुनः अगवा करने का प्रयास, विधायक है आरोपी
विधायक व अफसर कर रहे हैं लाल व नीली बत्ती का दुरूपयोग
घटना के बारे में बताते पीड़ित सिपाही को देखने/सुनने के लिए वीडियो पर क्लिक करें