गुन्नौर में विधायक के पुत्र ने मंच पर ही दर्जा राज्यमंत्री को पीटा

गुन्नौर में विधायक के पुत्र ने मंच पर ही दर्जा राज्यमंत्री को पीटा
घटना के समय दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव को बाहों में जकड़े कार्यकर्ता।
घटना के समय दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव को बाहों में जकड़े कार्यकर्ता।

जिला संभल में स्थित गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र के गाँव कीरतपुर में आज राजकीय इंटर कॉलेज के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव के डॉक्टर पुत्र ब्रजेश यादव और दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव “गुड्डू” आपस में भिड़ गये। सांसद धर्मेन्द्र यादव की मौजूदगी के चलते प्रदीप यादव बच गये, वरना आज उनके साथ कुछ भी हो सकता था।

असलियत में समारोह के सफल आयोजन में विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव की मुख्य भूमिका रही। पिता-पुत्र ने कड़ी मेहनत कर समारोह सफल बनाया, लेकिन दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव हमेशा की तरह समारोह की सफलता का श्रेय लेने के प्रयास करते नजर आ रहे थे, यह सब रामखिलाड़ी सिंह यादव के छोटे बेटे से देखा नहीं गया और उन्होंने जवाब दे दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रदीप यादव ने पलट कर कुछ भददा शब्द प्रयोग किया, इस पर दोनों की भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव की आज बहुत पिटाई हो जाती, लेकिन सांसद धर्मेन्द्र यादव ने तत्काल स्थिति को संभाल लिया, जिससे वे बच गये। यहाँ यह भी बता दें कि प्रदीप यादव का क्षेत्र में जनाधार नहीं है, लेकिन वे चमचागीरी के बल पर मलाईदार पदों पर बने रहते हैं, साथ ही सपा से अलग अपना गुट बना कर रहते हैं।

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक 

केंद्र सरकार की अड़चन से नहीं बना पाये मॉडल स्कूल: धर्मेन्द्र

Leave a Reply