सीबीआई की नजर में कटरा सआदतगंज कांड का सच कुछ और

सीबीआई की नजर में कटरा सआदतगंज कांड का सच कुछ और
घटना के दिन का हृदय विदारक दृश्य।
घटना के दिन का हृदय विदारक दृश्य।

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में स्थित उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव कटरा सआदतगंज की चर्चित घटना में सीबीआई अपनी जाँच आख्या न्यायालय में 11 दिसंबर 2014 को दाखिल कर चुकी है। मीडिया से मिली खबरों के आधार पर सीबीआई की जांच पर मृतकाओं के परिजन सवाल खड़ा कर रहे हैं। न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 6 जनवरी 2015 निश्चित की है। मृतकाओं के परिजनों का पक्ष जानने के बाद न्यायालय सीबीआई की जाँच आख्या पर निर्णय करेगा। सीबीआई द्वारा दाखिल की गई जांच आख्या को लेकर अधिकांश लोग स्तब्ध हैं, इसलिए अब लोगों की नजरें न्यायालय की ओर टिक गई हैं कि न्यायालय रिपोर्ट पर क्या निर्णय लेगा।

उल्लेखनीय है कि 22 मई 2014 की रात को कटरा सआदतगंज में ऐसी दर्दनाक घटना सामने लाई गई, जिसने उत्तर प्रदेश और भारत ही नहीं, बल्कि विश्व समुदाय का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी घटना की निंदा की थी। एक मृतका के पिता द्वारा लिखाए गये मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि उसकी बेटी व भतीजी को दुष्कर्म कर मार दिया गया और बाद में उनके शव आम के पेड़ पर लटका दिए गये, इस घटना में तीन सगे भाई पप्पू यादव, उर्वेश यादव, अवधेश यादव और दो सिपाही सर्वेश यादव व छत्रपाल गंगवार सहित पांच लोग नामजद कराये गये थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था एवं सिपाही निलंबित कर दिए गये थे, इसके बावजूद पीड़ित परिजन संतुष्ट नहीं हुए, तो उनकी मांग पर यूपी सरकार ने 8 जून को सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी थी, जिस पर केंद्र सरकार के अनुमोदन के बाद सीबीआई ने 12 जून को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

उक्त प्रकरण में तमाम उतार-चढ़ाव के बाद सीबीआई ने 11 दिसंबर 2014 को स्थानीय न्यायालय में अपनी जांच आख्या दाखिल कर दी है, जिस पर न्यायालय ने सुनवाई की तारीख 6 जनवरी 2015 निश्चित की है। मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर मृतकाओं के परिजन सीबीआई की जाँच आख्या पर विरोध व्यक्त कर चुके हैं। हालाँकि अभी उन्हें जांच आख्या की प्रति नहीं मिली है। न्यायालय में सीबीआई ने 33 पेज की जाँच आख्या दाखिल की है, जो निम्नलिखित है।

न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- एक।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- एक।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- दो।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- दो।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- तीन।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- तीन।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- चार।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- चार।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- पांच।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- पांच।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- छः।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- छः।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- सात।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- सात।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- आठ।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- आठ।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- नौ।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- नौ।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- दस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- दस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- ग्यारह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- ग्यारह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- बारह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- बारह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- तेरह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- तेरह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- चौदह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- चौदह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- पन्द्रह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- पन्द्रह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- सोलह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- सोलह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- सत्रह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- सत्रह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- अट्ठारह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- अट्ठारह।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- उन्नीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- उन्नीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- बीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- बीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- इक्कीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- इक्कीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- बाइस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- बाइस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- तेइस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- तेइस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- चौबीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- चौबीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- पच्चीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- पच्चीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- छब्बीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- छब्बीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- सत्ताइस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- सत्ताइस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- अट्ठाइस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- अट्ठाइस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- उन्तीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- उन्तीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- तीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- तीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- इकत्तीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- इकत्तीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- बत्तीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- बत्तीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- तैंतीस।
न्यायालय में दाखिल की गई सीबीआई की जांच आख्या का पेज नंबर- तैंतीस।

अगवा कर दुष्कर्म के बाद यादवों पर बहनों की हत्या का आरोप

पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद सक्रिय हुई उत्तर प्रदेश सरकार

कटरा सआदतगंज में सदियों याद की जाती रहेगी यह घटना

माया, मीरा और धर्मेन्द्र पीड़ितों से मिले, कल आयेंगे पासवान

पीड़ितों से मिले पासवान, केंद्र सरकार पर भी उठे सवाल

बदायूं कांड: आज डीजीपी, डीपी और भाजपा की टीम आई

दलीय और जातीय राजनीति का शिकार हुआ बदायूं कांड

कटरा सआदतगंज की तपिश से लखनऊ-दिल्ली तक पारा चढ़ा

कटरा सआदतगंज की चर्चित घटना में आरोपी उर्वेश भी रिहा

सीएम ने मीडिया को कोसा, आजम ने कहा- माफी मांगो

 

Leave a Reply