पुलिस ने मौके पर खड़े होकर मंदिर के चबूतरे पर कराया निर्माण कार्य

पुलिस ने मौके पर खड़े होकर मंदिर के चबूतरे पर कराया निर्माण कार्य

बदायूं जिले में पुलिस जमकर मनमानी करती नजर आ रही है। पुलिस को प्रशासनिक, या न्यायालय के आदेश की भी कोई आवश्यकता नहीं है, वह किसी तरह खुश हो जाए, तो कुछ भी करा सकती है। पुलिस ने खड़े होकर एक मंदिर की भूमि पर कब्जा करा दिया।

घटना सिविल लाइंस थाना की है। दातागंज मार्ग से आमगाँव की ओर जाने वाले मार्ग पर मंदिर बना हुआ है, जिसकी भूमि पर कुछ दबंगों की नजर थी। तीन दिन पहले भूमि कब्जाने के उद्देश्य से मौके पर निर्माण सामग्री जुटाई जाने लगी, तो ग्रामीण ने जिलाधिकारी से शिकायत की। जिलाधिकारी ने थाना सिविल लाइंस पुलिस को अवैध निर्माण न होने देने का निर्देश दे दिया, साथ ही बताया जाता है कि उप-जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य बंद करा दिया था, लेकिन आज एक सब-इंस्पेक्टर ने मौके पर खड़े होकर दबंगों का कब्जा करा दिया।

बताते हैं कि एक सब-इंस्पेक्टर दल-बल के साथ मौके पर तब तक खड़े रहे, जब तक मंदिर के चबूतरे पर दबंगों ने निर्माण कार्य नहीं कर लिया। पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों में रोष व्याप्त है। बता दें कि जमीन संबंधी प्रकरण में आम आदमी शिकायत लेकर पुलिस के पास आता है, तो पुलिस वाले पीड़ित को यह कह कर वापस दौड़ा देते हैं कि कानूनगो और लेखपाल के लिए नाप-जोख करने का अफसरों से आदेश कराईये, पुलिस जमीन संबंधी प्रकरण में हस्तक्षेप नहीं करेगी, लेकिन मंदिर के चबूतरे पर निर्माण कार्य कराते समय लेखपाल और कानूनगो उपस्थित नहीं थे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

मौके पर खड़ी पुलिस और निर्माण कार्य करता राज-मिस्त्री।

Leave a Reply