रूपये लेकर सट्टा करवा रहे हैं कोतवाल, वाशिंग मशीन के लिए मांगे रूपये

रूपये लेकर सट्टा करवा रहे हैं कोतवाल, वाशिंग मशीन के लिए मांगे रूपये

बदायूं जिले के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश लापरवाही और भ्रष्टाचार के साक्ष्य सामने आने पर पुलिस कर्मियों को दंडित किये बिना छोड़ते नहीं हैं, इसके बावजूद राजनैतिक संरक्षण के अहंकार के चलते कुछेक पुलिस कर्मी सुधरने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं। सट्टा बंद कराने की जगह रूपये लेकर कोतवाल स्वयं सट्टा करा रहे हैं। कोतवाल और दलाल के बीच हुई बात का चौंकाने वाला ऑडियो सामने आया है।

समूचे पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाला ऑडियो कस्बा बिसौली का है। बिसौली कोतवाली के प्रभारी राजेश कश्यप और एक आदेश नाम के व्यक्ति के बीच फोन पर हुई बात का ऑडियो सामने आया है, जिसमें कासिम नाम के सटोरिये की ओर से बात करते हुए आदेश नाम का दलाल कोतवाल से कह रहा है कि दस हजार रूपये उसके पास आ गये हैं, बाकी जल्दी दे देगा, साथ ही दलाल यह भी सुझाव दे रहा है कि जिस प्रकार दबाव बनाये हुए हैं, वैसा ही दबाव बनाये रखिये, चीता मोबाईल कई चक्कर लगा रही है, जिससे डर कर अन्य स्थानों से भी रूपये आ जायेंगे। कोतवाल राजेश कश्यप एक अन्य सटोरिये के बारे में कहते सुनाई दे रहे हैं कि वहां से भी दिलाइये, पहले चालीस हजार आते थे, इस पर दलाल कह रहा है कि पुराना वाला सटोरिया भाग गया, नया वाला 25 हजार से अधिक नहीं देगा।

इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि रूपये देने के लिए कोतवाल ने अपने फ़ॉलोअर के दो मोबाईल नंबर भी दलाल को नोट करवाये, साथ ही एक अन्य ऑडियो में राजेश कश्यप दलाल से कह रहे हैं कि वाशिंग मशीन लानी है, जल्दी रूपये दिलाइये। ऑडियो में यह भी बात सामने आई है कि पुलिस के दबाव बनाने पर सटोरिया एक अख़बार के रिपोर्टर के पास भी गया था, लेकिन रिपोर्टर ने सट्टे जैसे धंधे में हस्तक्षेप करने से स्पष्ट मना कर दिया।

यह भी बता दें कि राजेश कश्यप की कारगुजारियों के चलते तेजतर्रार एसएसपी चन्द्रप्रकाश ने राजेश कश्यप से थाने का कार्यभार छीन लिया था, लेकिन एक बड़े जनप्रतिनिधि के दबाव में राजेश कश्यप बिसौली जैसी बड़ी कोतवाली के प्रभारी बन बैठे। चूँकि कोतवाल राजनैतिक संरक्षक के चलते बने हैं, इसीलिए तेजतर्रार एसएसपी चन्द्रप्रकाश का डर उन्हें नहीं छू पा रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply