भाजपा में टिकट को लेकर घमासान, लोकप्रिय प्रत्याशी के पक्ष में डालें वोट

भाजपा में टिकट को लेकर घमासान, लोकप्रिय प्रत्याशी के पक्ष में डालें वोट

बदायूं जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को लेकर घमासान मचा हुआ है। हर जगह मूल कार्यकर्ता और आम जनता लोकप्रिय प्रत्याशी को टिकट देने की आस लगाये हुए हैं, वहीं टिकट के युद्ध में वे लोग आगे हैं, जो विधायकों और बड़े पदाधिकारियों के निकट हैं। जनभावनाओं के विपरीत टिकट देने पर आम जनता भाजपा प्रत्याशियों को सबक सिखाने की बात करती नजर आ रही है।

बदायूं नगर पालिका परिषद में कई दावेदार हैं, जिनमें कई ऐसे भी हैं, जो सभाषद भी नहीं चुने जायेंगे, लेकिन बड़े पदाधिकारियों से निकटता होने के कारण लोकप्रिय प्रत्याशी की राह का रोड़ा बने हुए हैं। गौतम संदेश ने जनभावनाओं को प्राथमिकता देने के कारण एक पोल की शुरुआत की है, जो गौतम संदेश वेबसाईट पर लगा हुआ है, यहाँ बदायूं नगर पालिका परिषद क्षेत्र के मतदाता अपनी पसंद के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर सकते हैं, इसके अलावा गौतम संदेश शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से बात करेगा और फिर ऑन लाइन पोल को मिला कर 30 अक्टूबर को परिणाम घोषित करेगा, इसलिए अधिक से अधिक लोग पोल में भाग लें।

जिले के अन्य क्षेत्रों की बात करें, तो बिसौली में जनभावनायें किसी और के साथ हैं, लेकिन भाजपा पदाधिकारी किसी और को टिकट देना चाह रहे हैं। सर्वाधिक घमासान अलापुर नगर पंचायत में मचा हुआ है, यहाँ राजेश गुप्ता बेहद मजबूत दावेदार हैं, लेकिन समन्वयक शारदाकांत शर्मा “सीकू” ने उनकी पत्नी रेखा गुप्ता का दावेदारों की सूची में नाम तक नहीं लिखा, वहीं अलापुर नगर पंचायत की प्रभारी दीपमाला गोयल ने अंतिम पायदान पर उनका नाम लिख कर औपचारिकता पूरी कर दी, जबकि बदायूं नगर पालिका परिषद से वे स्वयं दावेदार हैं, पर उन्होंने अलापुर की जनता की भावनाओं को प्राथमिकता देना उचित नहीं समझा, इसी तरह नगर पंचायत वजीरगंज, रुदायन और नगर पालिका परिषद सहसवान, उझानी व बिल्सी में लोकप्रिय प्रत्याशियों को भाजपा पीछे धकेलती नजर आ रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply