गेम चेंजर की एंट्री, पहले ही दिन विरोधी दलों के मजबूत समर्थक तोड़े

गेम चेंजर की एंट्री, पहले ही दिन विरोधी दलों के मजबूत समर्थक तोड़े

बदायूं जिले में गेम चेंजर की एंट्री हो गई है जिले में आते ही ब्रजेश यादव जमीन पर उतर गये और सपा प्रत्याशियों को जिताने में जुट गये हैं उन्होंने कई स्थानों पर विरोधी दलों के मजबूत समर्थकों को तोड़ कर सपा में शामिल कर लिया

समाजवादी पार्टी के युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय युवा नेता एवं डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव शुक्रवार रात जिले में पहुंचे और शनिवार सुबह ही क्षेत्र में निकल गये ब्रजेश यादव ने नगर पंचायत इस्लामनगर और रुदायन के राजनैतिक समीकरण बदल दिए ब्रजेश यादव ने कई महत्वपूर्ण लोगों को विरोधी दलों से तोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल कर लिया, जिससे सपा प्रत्याशी भी मजबूत स्थिति में आ गये हैं उन्होंने कहा कि समाजवादी प्रत्याशियों को जाति और धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि जनता काम का आंकलन करने के बाद जितायेगी उन्होंने कहा कि सपा सरकार में विकास की आंधी चल रही थी, जो भाजपा की सरकार बनते ही थम गई इस्लामनगर में गब्बार खान के आवास पर उनके साथ असलम खान, रजी उस्ताद, गुलफाम यादव, बब्बू खान, राजेन्द्र गोयल, इसरार नेता, जहीर मेंबर, मुन्ना खान और वाहिद खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे

उल्लेखनीय सहसवान क्षेत्र के विधायक पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं, ब्रजेश यादव पिता के उपचार और सेवा में व्यस्त थे स्थानीय नगर निकाय के चुनाव में आना बेहद जरूरी हो गया, तो वे बीती रात आ गये और आज सुबह से ही जुट गये बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक के रूप में जिले में सिर्फ ओमकार सिंह यादव ही जीते हैं, इस जीत के बाद ब्रजेश यादव को गेम चेंजर के रूप में पहचान मिल गई है

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply