बदायूं जिले की नगर पालिका परिषद बिसौली में हो चुके घोटालों में कार्रवाई होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन सपा प्रत्याशी अबरार अहमद के पुनः जीतने पर कार्रवाई की उम्मीद धूमिल हो गई है। जीतने से अबरार अहमद का भी साहस बढ़ गया है, जिससे पुनः बिजली की केबिल बिछाने के नाम पर मोटी रकम हड़पने की तैयारी चल रही है।
सूत्रों का कहना है कि बिसौली नगर पालिका परिषद में चेयरमैन अबरार अहमद ने पिछले कार्यकाल में सौर ऊर्जा संयंत्र नोयडा की एक प्राइवेट फर्म से 67 लाख रूपये में लगवाया है, जबकि 20 किलो ग्राम वाट का सौर ऊर्जा संयंत्र नेडा 34 लाख रूपये में लगाता है, इससे स्पष्ट है कि फर्जी स्टीमेट के आधार पर सरकारी धन का गोलमाल किया गया है। वित्तीय अनियमितता को लेकर संभावना जताई जा रही थी कि नया चेयरमैन कार्रवाई करायेगा, लेकिन बिसौली के मतदाताओं ने सरकारी धन का गोलमाल करने वाले अबरार अहमद को ही पुनः चुन दिया, जिससे कार्रवाई होने की संभावना क्षीण हो गई है।
सूत्रों का कहना है कि बिसौली में रिक्शा स्टैंड बनवाने में भी 25 लाख से ज्यादा का गोलमाल किया गया है। सरकारी मूल्य और बाजार भाव से भी अधिक मूल्य पर लोहा खरीदा गया है, इसी तरह शीतल प्याऊ लगवाने में सरकारी धन बर्बाद किया गया है, इस सबकी शिकायतें भी होती रही हैं, लेकिन सपा सरकार में चेयरमैन अबरार अहमद के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो सकी।
अब बताया जा रहा है कि बिजली की लाइन बिछाने के नाम पर भी बड़ा गोलमाल करने की तैयारी चल रही है। सूत्रों का कहना है कि नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लगने से एक दिन पहले टेंडर जारी किया गया था। अगले दिन आचार संहिता लगने से तमाम ठेकेदारों ने टेंडर नहीं भरा, लेकिन चेयरमैन ने अपने चहेतों के टेंडर भरवा दिए। सूत्रों का कहना है कि उसी टेंडर को खोलने की तैयारी चल रही है। नियमानुसार टेंडर की प्रक्रिया नये सिरे से होना चाहिए। बताते हैं कि लगभग पौने दो करोड़ रूपये चहेते ठेकेदार के माध्यम से हड़पने की योजना है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)
पढ़ें: नगर पालिका बिसौली में भी हुआ सौर ऊर्जा, रिक्शा स्टैंड और प्याऊ घोटाला