चिन्मयानंद के समारोह में अतिथियों से न आने की अपील

चिन्मयानंद के समारोह में अतिथियों से न आने की अपील
यौन शोषण का आरोपी पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री व कथित संत चिन्मयानंद।
यौन शोषण का आरोपी पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री व कथित संत चिन्मयानंद।

यौन शोषण का आरोपी पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री व कथित संत चिन्मयानंद अपनी छवि सुधारने के इरादे से शाहजहाँपुर में स्थित कथित आश्रम में 25 फरवरी से 3 मार्च के बीच समारोह का आयोजन करता है। इस समारोह में गरिमामयी दायित्व निभाने वाले व्यक्तियों को आमंत्रित कर स्थानीय जनता और प्रशासनिक अफसरों पर दबाव बनाने का प्रयास करता है, ताकि उसके द्वारा किये जा रहे अनैतिक कार्यों में कोई हस्तक्षेप करने का साहस न कर सके।

यौन शोषण के आरोपी चिन्मयानंद ने इस बार उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक को समारोह का मुख्य अतिथि घोषित किया है एवं लालकृष्ण आडवाणी, सुमित्रा महाजन, नजमा हेफतुल्ला व योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया है। इस पर साध्वी चिदर्पिता ने आमंत्रित व्यक्तियों को पत्र लिख कर कहा है कि यौन शोषण के मुकदमे में पुलिस न्यायालय में चिन्मयानंद के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है एवं वर्तमान में मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसे में एक अपराधी के जन्मदिन समारोह में आप लोगों को नहीं आना चाहिए। उन्होंने राज्यपाल राम नाइक, लालकृष्ण आडवाणी, सुमित्रा महाजन, नजमा हेफतुल्ला व योगी आदित्यनाथ से यह निवेदन किया है कि वे ऐसे व्यक्ति को यश दिलाने का माध्यम न बनें, जो उनके नाम का हर क्षण दुरूपयोग करेगा। उन्होंने कहा है कि संत परंपरा के नाम पर कलंक की तरह नजर आने वाले चिन्मयानंद से उन्हें दूर ही रहना चाहिए।

 चिन्मयानंद के शातिर शिष्य की जमानत अर्जी खारिज

Leave a Reply