कटरा सआदतगंज कांड में मुख्य आरोपी पप्पू यादव गिरफ्तार

कटरा सआदतगंज कांड में मुख्य आरोपी पप्पू यादव गिरफ्तार
न्यायालय की ओर जाता सीबीआई अफसर के साथ पप्पू यादव।
न्यायालय की ओर जाता सीबीआई अफसर के साथ पप्पू यादव।

बदायूं जिले में स्थित उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव कटरा सआदतगंज की विश्व भर में कुख्यात हो चुकी घटना के मुख्य आरोपी पप्पू यादव को आज उसहैत थाना पुलिस की मदद से सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया। कल सुनवाई की तारीख निश्चित है, जिस पर पप्पू यादव को भी न्यायालय लाया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि 22 मई 2014 की रात को कटरा सआदतगंज में चचेरी बहनों को यौन शोषण कर मार दिया गया था और बाद में उनके शव आम के पेड़ पर लटका दिए गये थे, इस घटना में तीन सगे भाई पप्पू यादव, उर्वेश यादव, अवधेश यादव और दो सिपाही सर्वेश यादव व छत्रपाल गंगवार सहित पांच लोग नामजद कराये गये थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था एवं सिपाही निलंबित कर दिए गये थे, इसके बावजूद पीड़ित परिजन संतुष्ट नहीं हुए, तो उनकी मांग पर यूपी सरकार ने 8 जून को सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी थी, जिस पर केंद्र सरकार के अनुमोदन के बाद सीबीआई ने 12 जून को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

उक्त प्रकरण में तमाम उतार-चढ़ाव के बाद सीबीआई ने 11 दिसंबर 2014 को स्थानीय न्यायालय में अपनी जांच आख्या दाखिल कर दी थी, जिसमें सीबीआई ने सभी आरोपियों को दोष मुक्त करार दिया था एवं चचेरी बहनों के मृत्यु का कारण आत्म हत्या बताया था, साथ ही परिजनों को षड्यंत्र रचने का दोषी बताया था। जिला न्यायालय ने 28 मई 2015 को सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज करते हुए मुख्य आरोपी पप्पू यादव को तलब कर लिया था, लेकिन पप्पू यादव हाजिर नहीं हो रहा था, जिससे सीबीआई ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया।

उधर पीड़ित पक्ष उच्च न्यायालय- इलाहाबाद की शरण में गया था। उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने याचिका स्वीकार करते हुए सभी आरोपियों को तलब कर लिया है।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

कटरा सआदतगंज कांड: उच्च न्यायालय ने तलब किये आरोपी

सीबीआई की नजर में कटरा सआदतगंज कांड का सच कुछ और

अगवा कर दुष्कर्म के बाद यादवों पर बहनों की हत्या का आरोप

कटरा सआदतगंज में सदियों याद की जाती रहेगी यह घटना

Leave a Reply