अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रशासन लापरवाह, अफसर मना रहे छुट्टी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रशासन लापरवाह, अफसर मना रहे छुट्टी
शिवदेवी विद्यालय में योग दिवस की तैयारियां देखने पहुंचे एसएसपी चन्द्रप्रकाश।

बदायूं जिले के प्रशासनिक अफसर और कर्मचारी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। सरकार ही नहीं, बल्कि स्वयं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी योग दिवस की तैयारियों में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं, ऐसे में बदायूं के अफसर और कर्मचारी आज छुट्टी मना रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कार्य दिवसों की संख्या बढ़ा कर प्रदेश को विकास की ओर ले जाने के लिए कई छुट्टियाँ निरस्त कर दी हैं, उन्होंने अफसरों के बैठने का समय सुबह नौ बजे कर दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री का यह आदेश बदायूं में लागू नहीं हो पा रहा है डीएम स्वयं नौ बजे नहीं बैठतीं, सीडीओ 11 बजे से पहले कार्यालय नहीं पहुंचते, इसी तरह एडीएम (प्रशासन) और एडीएम (वित्त) भी नौ बजे नहीं बैठते, इनके अधीनस्थ अफसरों का भी यही हाल है आज मंगलवार की छुट्टी को लेकर सूचना प्रसारित नहीं कराई गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से परेशान आम जनता मुख्यालय रोज की तरह ही पहुंची, लेकिन कार्यालय बंद होने के कारण गरीब और पीड़ित जनता मायूस होकर लौट गई, क्योंकि बड़े सरकार के उर्स को लेकर स्थानीय छुट्टी कर दी गई है, जिसकी घोषणा प्रकाशित कराई गई होती, तो ग्रामीण क्षेत्र की जनता परेशानी से बच जाती मुख्यमंत्री ने अलविदा और ईद तक की छुट्टी निरस्त कर दी है, ऐसे में उर्स की छुट्टी निरस्त कर योग की तैयारियां की जा सकती थीं प्रशासन की लापरवाही के चलते बदायूं में योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम फ्लॉप भी हो सकते हैं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बदायूं क्लब, राजमहल गार्डन, जगत में ब्लॉक परिसर, शिव देवी सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज, सहसवान में प्रमोद संस्कृत पाठशाला, दातागंज में संतोष कुमार इंटर कॉलेज गनगौला, अम्बियापुर में एनए इंटर कॉलेज बिल्सी, वजीरगंज में मुन्ना लाल इंटर कॉलेज एवं देवकी नंदन सैनानी इंटर कॉलेज, बिसौली में मदन लाल इंटर कॉलेज एवं सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज बुद्ध बाजार, कादरचौक में श्री गढ़ीबाबा इंटर कॉलेज, इस्लामनगर में केएम इंटर कॉलेज, म्याऊँ क्षेत्र में नेहरू इंटर कॉलेज अलापुर, उसावां में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, समरेर में बीआरसी केन्द्र, आसफपुर में त्रिवेणी सहाय इंटर कॉलेज, उझानी में पालिका इंटर कॉलेज एवं श्री हरविलास गोयल इंटर कॉलेज, सालारपुर में द्रोपदी देवी सरस्वती इंटर कॉलेज, दहगवां में अशर्फी लाल लक्ष्मीनारायण इंटर कॉलेज तथा बिनावर क्षेत्र में चौपाल सागर के प्रांगण में 21 जून को योग दिवस मनाया जायेगा, जिसकी आज व्यापक स्तर पर तैयारी होनी थी, लेकिन जिलाधिकारी अनीता श्रीवास्तव ने आज छुट्टी निरस्त नहीं की, जिससे प्रशासनिक अफसर और कर्मचारी घर पर आनंद ले रहे हैं, लेकिन एसएसपी चन्द्रप्रकाश योग दिवस की तैयारियों को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं, वे सुरक्षा व्यस्थाओं की तैयारियों को स्वयं देख रहे हैं। एसएसपी ने बदायूं क्लब और शिव देवी सरस्वती विद्या मन्दिर पर स्वयं जाकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था कराने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देश दिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

Leave a Reply