जकात और मस्जिद के बरामदे को लेकर भिड़े थे अंसारी-कुरैशी, 26 गिरफ्तार

जकात और मस्जिद के बरामदे को लेकर भिड़े थे अंसारी-कुरैशी, 26 गिरफ्तार

बदायूं जिले के कस्बा वजीरगंज में अंसारियों और कुरैशियों के बीच जकात के रुपयों से मस्जिद का बरामदा बनाने को लेकर बवाल हुआ था, जिसमें पथराव होने और लाठी-डंडे चलने से कई लोग घायल हो गये थे। बवाल के बाद घटना स्थल पर पीएसी तैनात कर दी गई थी। दोनों गुटों की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 26 बवालियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि कस्बा वजीरगंज में बीती रात जमकर बवाल हुआ था, जिसके बारे में पुलिस का कहना है कि जकात के रूपयों से मस्जिद का बरामदा बनवाने के विवाद को लेकर मुस्लिम समाज के कूरैशी व अंसारी समुदाय के व्यक्तियों ने लाठी-डंडे, तमंचे व बंदूक एक-दूसरे के ऊपर जान से मारने की नीयत से चलाये। कूरैशी समुदाय के असलम पुत्र अली हुसैन निवासी वार्ड नंबर- 12 आंवला रोड के द्वारा अंसारी समुदाय के अब्दुल गफ्फार पुत्र मजीद उल्ला सहित 33 लोगों को नामजद करते हुए 150 अज्ञात के विरुद्ध समय 1: 10 बजे मुकदमा अपराध संख्या- 763/2017 धारा- 147/148/149/323/504/307/452/506 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है एवं अंसारी समुदाय के अब्दुल गफ्फार पुत्र मजीद उल्ला निवासी मोहल्ला तकिया द्वारा कूरैशी समाज के काजी खां पुत्र चून्नू खां सहित 13 लोगों को नामजद करते हुए समय 23: 40 बजे मुकदमा अपराध संख्या- 764/2017 धारा- 147/148/149/323/506/307 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों का इलाज कराया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों के 26 बवालियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है और सतर्कता बरती जा रही है, वहीं चेयरमैन उमर कुरैशी के साथ बरती गई नरमी को लेकर तरह-तरह की चर्चायें की जा रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश द्वारा क्षेत्राधिकारी बिसौली एवं थानाध्यक्ष वजीरगंज को शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

अंसारियों और कुरैशियों के बीच बवाल, पथराव और लाठी-डंडों से कई घायल

Leave a Reply