अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शनिवार को डीएम से मिल सकते हैं सदस्य

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शनिवार को डीएम से मिल सकते हैं सदस्य
पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य “राजू” एवं पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर।

बदायूं की जिला पंचायत अध्यक्ष मधू चंद्रा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी पूरी हो गई है। लगभग 33 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में हैं, जिनके शपथ पत्र भी तैयार हो चुके हैं। असंतुष्ट सदस्य प्रीती सागर के नेतृत्व में शनिवार को जिलाधिकारी से अविश्वास प्रस्ताव लाने की तिथि निर्धारित करने का आग्रह कर सकते हैं, जिससे समाजवादी पार्टी के नेताओं की नींद उड़ी हुई है।

बदायूं में पिछली बार जिला पंचायत का अध्यक्ष पद अनूसूचित वर्ग की महिला के लिए आरक्षित था। समाजवादी पार्टी ने मधू चंद्रा को प्रत्याशी घोषित किया, जिनके सामने खड़े होने का कोई साहस नहीं जुटा पाया, जिससे वे निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुईं। निर्विरोध निर्वाचित होने वाली अध्यक्ष मधू चंद्रा की कुर्सी पर भाजपा की सरकार बनते ही खतरे के बादल मंडरा लगे। मधू चंद्रा पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य “राजू” की बहन हैं। जिला पंचायत सदस्य प्रीती सागर पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर की पत्नी हैं, इनका बेटा कुशाग्र सागर बिसौली (सुरक्षित) विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक है, इससे पहले सपा के आशुतोष मौर्य “राजू” विधायक थे। बिसौली क्षेत्र से पहले बिल्सी क्षेत्र सुरक्षित था, तब योगेन्द्र सागर और आशुतोष मौर्य “राजू” बिल्सी क्षेत्र में चुनाव लड़ते थे, इसलिए जिला पंचायत की राजनीति में इन दोनों की ही प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

आशुतोष मौर्य “राजू” से पहले उनके पिता भोला शंकर मौर्य बिल्सी क्षेत्र पर काबिज थे, जिनका आधिपत्य योगेन्द्र सागर ने ही समाप्त किया था, वहां से शुरू हुआ शह-मात का खेल बिसौली क्षेत्र में पहुंच गया और अब जिला पंचायत में भी शुरू हो गया है। विधान सभा चुनाव के दिन योगेन्द्र सागर के साथ गाँव कालूपुर में अभद्रता की गई थी, इसलिए राजनीति में वैमनस्यता ने भी जगह बना ली है। अध्यक्ष ने 10 जून को बोर्ड की बैठक बुलाई थी, लेकिन असतुंष्ट सदस्यों के डर से बैठक निरस्त कर दी गई। अब 30 जून को बैठक होनी प्रस्तावित है। सूत्रों का कहना है कि इससे पूर्व अविश्वास प्रस्ताव की तिथि घोषित कर दी जायेगी।

सूत्रों का कहना है कि प्रीती सागर के पक्ष में 33 सदस्य आ गये हैं, सभी ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के पक्ष में शपथ पत्र दे दिए हैं। प्रीती सागर के नेतृत्व में सदस्य शनिवार को जिलाधिकारी से मिल कर तिथि निर्धारित करने की मांग कर सकते हैं, वहीं बहुमत से दूर जाने की भनक लगने से समाजवादी पार्टी के नेताओं की नींद उड़ी हुई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

जिला पंचायत अध्यक्ष मधू चंद्रा के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

Leave a Reply