गुंडई पर रोक लगते ही आबिद रजा का परिवार तिलमिलाया

गुंडई पर रोक लगते ही आबिद रजा का परिवार तिलमिलाया

बदायूं सदर क्षेत्र के विधायक आबिद रजा की गुंडई पर रोक लगते ही शहर में जश्न का माहौल है, वहीं आबिद रजा और उनका पूरा परिवार तिलमिला गया है। आबिद रजा की पत्नी व नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष फात्मा रजा ने आज कहा कि उनके पति को जान का खतरा है, कोई अफसर उनके पति का फोन नहीं उठा रहा है, उनके घर के आसपास गुंडे घूमते रहते हैं।

नगर पालिका परिषद के कार्यालय में 10-12 लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पति सांसद का सम्मान करते हैं, इसलिए वे उनका नाम नहीं ले रहे, लेकिन मैं नहीं डरती, मैं खुल कर कहती हूँ कि यह सब सांसद धर्मेन्द्र यादव के कारण हो रहा है, उनके पति के पुतले फुंकवाये जा रहे हैं, जिससे कल माहौल खराब हो सकता था।

फात्मा रजा ने कहा कि उनके पति को हत्या की आशंका है, घर के आसपास गुंडे घूमते रहते हैं, जिससे बच्चे भी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को वह जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगी। यहाँ बता दें कि आबिद रजा की गुंडई से समूचा शहर त्रस्त था, लोगों की बेशकीमती जमीनें कब्जा लीं, सोत नदी के साथ कब्रिस्तान तक को नहीं छोड़ा, लेकिन लोग चाह कर भी बोल नहीं पा रहे थे। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने अति होने पर पुलिस व प्रशासन के अफसरों को दबाव में कार्य न करने की बात कह दी, तो अफसरों ने गलत कार्यों में साथ देने से स्पष्ट मना कर दिया। चूँकि आबिद रजा की गुंडई और राजनीति का आधार पुलिस ही थी, जिसके हटते ही पूरा परिवार दहशत में आ गया और अब हत्या होने की आशंका जताता घूम रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

4 Responses to "गुंडई पर रोक लगते ही आबिद रजा का परिवार तिलमिलाया"

Leave a Reply