सांसद ने ऐतिहासिक सरसोता के जीर्णोद्धार को दिए 95 लाख

सांसद ने ऐतिहासिक सरसोता के जीर्णोद्धार को दिए 95 लाख

  • सहसवान तहसील, पर्यटन स्थल, ब्लाक कार्यालय के गेट, बारात घर, यात्री शेड, सीसी रोड सहित कुल 20 परियोजनाओं का सांसद ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
सहस्त्रवाहु के किले को बनाए गए सहसवान पर्यटन स्थल का फीता काटकर लोकार्पण करते सांसद धर्मेन्द्र यादव
सहस्त्रवाहु के किले को बनाए गए सहसवान पर्यटन स्थल का फीता काटकर लोकार्पण करते सांसद धर्मेन्द्र यादव

बदायूं के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने सहसवान स्थित सरसोता के जीर्णोद्धार हेतु 95 लाख सांसद निधि से देने की घोषणा करते हुए सहस़्त्रवाहु किले को बनाए गए पर्यटक स्थल, नव निर्मित तहसील कार्यालय भवन, ब्लाक कार्यालय के गेट, तीन बारात घर, छः यात्री शेड, पांच सीसी रोड सहित नगर पालिका में नूर पब्लिक पार्क जैसी कुल 20 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते सांसद धर्मेन्द्र यादव
विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते सांसद धर्मेन्द्र यादव

सांसद ने वृहस्पतिवार को विधान परिषद सदस्य बनवारी सिंह यादव, सहसवान के विधायक ओमकार सिंह यादव, राम खिलाड़ी यादव सहित जिलाधिकारी, एसएसपी अतुल सक्सेना, सीडीओ उदयराज सिंह के साथ सहसवान पहुंच कर सर्व प्रथम सहस्त्रवाहु किले को बनाए गए सहसवान पर्यटन स्थल का फीता काटकर लोकार्पण किया और पर्यटन स्थल का ऊपर चढ़ कर मुआयना भी किया। सरसोता पहुंच कर उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों को कायम रखने हेतु वह अपनी सांसद निधि से 95 लाख की धनराशि सरसोता के जीर्णोद्धार हेतु उपलब्ध कराएंगे।

अपने नाम के पत्थर को निहारते और खुश होते सांसद धर्मेन्द्र यादव
अपने नाम के पत्थर को निहारते और खुश होते सांसद धर्मेन्द्र यादव

ब्लाक कार्यालय में बनाए गए गेट का लोकार्पण करने के साथ सांसद ने आरईएस विभाग की 11 तथा लोक निर्माण विभाग के निर्माण खण्ड की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। नव निर्मित तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण करने के बाद सांसद ने राज्य वित्त आयोग से नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए दो रोडों का शिलान्यास तथा दो का लोकार्पण करने के साथ ही नगर पालिका में नूर पब्लिक पार्क का भी शिलान्यास करने के साथ ही जन सभा को भी सम्बोधित किया।

मंच पर सांसद धर्मेन्द्र यादव का स्वागत करती स्कूल की छात्रा
मंच पर सांसद धर्मेन्द्र यादव का स्वागत करती स्कूल की छात्रा

सांसद ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों को कायम रखना अथवा उनका जीर्णोद्धार करने से आने वाली नस्लें ऐतिहासिक धरोहरों के सम्बन्ध में जान सकेगीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नाधा में इंटर तथा डिग्री कालेज का निर्माण कराए जाने के साथ ही सहसवान में नहर निकाली जाएगी, जिससे सहसवान और आसपास के किसानों की सिंचाई करने सम्बंधी समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लैपटॉप वितरण, कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता, हमारी बेटी उसका कल, पढ़ें बेटियां बढ़ें बेटियां जैसी तमाम योजनाएं चलाकर प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित किया है।

जनसभा में उपस्थित जनसमूह
जनसभा में उपस्थित जनसमूह

सांसद को जिलाधिकारी सीपी, एसएसपी अतुल सक्सेना,एसपी आरए ओमप्रकाश यादव, नगर मजिस्ट्रेट निधी श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सहसवान हरीशंकर यादव सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, वहीं दूसरी ओर सहसवान की जनता ने अपना प्यार दिखाते हुए सांसद सहित एमएलसी बनवारी सिंह यादव, विधायक ओमकार सिंह यादव तथा राम खिलाड़ी यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर सहसवान की नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नूरउद्दीन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एंव अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply